नैनीताल: क्रिसमस वीकेंड के बाद एक बार फिर से सरोवर नगरी नैनीताल में पर्यटकों की आमद बढ़ने लगी है. पर्यटक दिल्ली, लखनऊ, आगरा और चंडीगढ़ समेत आसपास के महानगरों और शहरों से सरोवर नगरी नैनीताल का रुख कर रहे हैं. पर्यटकों की आमद के बाद नैनीताल के सभी पर्यटक स्थल एक बार फिर से गुलजार होने लगे हैं. वहीं, पर्यटकों की आमद से नैनीताल के पर्यटक कारोबारियों के चेहरे भी खिले हुए हैं. क्योंकि कोरोना संक्रमण के चलते सरोवर नगरी नैनीताल में पर्यटन का कारोबार पूरी तरह से चौपट हो गया था.
नैनीताल घूमने पहुंचे पर्यटकों का कहना है कि इन दिनों मैदानी क्षेत्रों में कोहरा पड़ा है, जिस वजह से मैदानी क्षेत्रों में काफी ठंड पड़ रही है. वहीं नैनीताल का मौसम बेहद सुहावना बना हुआ है. नैनीताल के पर्यटक स्थलों और यहां के मौसम का जमकर लुत्फ उठा रहे हैं. साथ ही पर्यटकों का कहना है कि नैनीताल में दिन भर धूप खिली रही है, जिस वजह से यहां का मौसम और भी ज्यादा खुशनुमा बना हुआ है.
पढ़ें- न्यू ईयर जश्न के लिए मिल सकती है राहत, सतपाल महाराज ने अधिकारियों को किया निर्देशित
वहीं, साल के अंत में पर्यटकों की आमद से एक बार फिर से सरोवर नगरी नैनीताल के पर्यटन कारोबारियों के चेहरे खिल उठे तो वहीं दूसरी ओर नैनीताल की मॉल रोड में जाम से लोग परेशान दिखे. नैनीताल में 2 कार पार्किंग हैं, जो फुल हो चुके हैं. यातायात को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है. पर्यटकों की कार को नैनीताल शहर से बाहर रूसी बाईपास पर पार्क करने की व्यवस्था की गई है. जिससे नैनीताल में जाम न लग सकें और पर्यटक आसानी से पर्यटक स्थलों तक घूम सकें.