ETV Bharat / state

हिट एंड रन कानून के विरोध में बुधवार से टैक्सी यूनियन की भी हड़ताल, थमेंगे 50 हजार टैक्सियों के पहिए

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 2, 2024, 4:30 PM IST

Updated : Jan 2, 2024, 7:29 PM IST

Taxi union strike against hit and run law In Uttarakhand नए साल की शुरुआत में ट्रांसपोर्ट यूनियन की हड़ताल ने लोगों को परेशान कर रखा है. अब बुधवार से टैक्सी यूनियन ने भी हड़ताल शुरू करने का ऐलान कर दिया है. टैक्सी यूनियन की हड़ताल से अकेले कुमाऊं में 50 हजार से ज्यादा टैक्सियों के पहिए थम जाएंगे. टैक्सी यूनियन हिट एंड रन के नए कानून के विरोध में हड़ताल कर रही है.

Taxi union strike
हल्द्वानी टैक्सी यूनियन

टैक्सी यूनियन का हड़ताल पर जाने का ऐलान

हल्द्वानी: कुमाऊं प्रवेश द्वार हल्द्वानी में हिट एंड रन मामले में केंद्र सरकार द्वारा कानून लाये जाने का विरोध हो रहा है. टैक्सी यूनियन के अध्यक्ष भारत भूषण ने कुमाऊ मंडल में 3 जनवरी यानी कल से हड़ताल का आह्वान किया है. कुमाऊं में कल से 50 हज़ार से अधिक टैक्सियों के पहिये थम जायेंगे.

हिट एंड रन कानून का विरोध: दूसरी तरफ ड्राइवरों की हड़ताल के चलते पेट्रोल पंपों पर पेट्रोल का संकट गहराने लगा है. हल्द्वानी के कई पेट्रोल पंप पर आज सुबह ड्राई की स्थिति पैदा हो गई थी. पहाड़ों में अधिकतर पेट्रोल पंप ड्राई हो गए हैं. पर्वतीय पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष वीरेंद्र चड्ढा का कहना है कि सोमवार से हड़ताल के बाद पेट्रोल की सेल में तेजी आई है लेकिन पेट्रोल खत्म होने के आसार नजर आने लगे हैं.

Taxi union strike
पेट्रोल पंप पर तेल खत्म हो रहा है

एक जनवरी से हड़ताल पर हैं ट्रांसपोर्टर: टैक्सी यूनियन के अध्यक्ष भारत भूषण ने कहा कि सरकार को कानून वापस लेना होगा. नहीं तो एक स्वर में इस कानून का विरोध किया जाएगा. हिट एंड रन कानून के विरोध में 1 जनवरी से सभी ट्रांसपोर्टर, रोडवेज़ बस चालक हड़ताल पर है. अब बुधवार से टैक्सी चालकों के हड़ताल पर जाने से पूरे कुमाऊं में यात्रियों को भारी दिक्क़तों का सामना करना पड़ सकता है.

Taxi union strike
बुधवार से टैक्सी यूनियन की भी हड़ताल

बुधवार से टैक्सी यूनियन की हड़ताल: गौरतलब यह है कि टैक्सी चालकों ने कहा कि हिट एंड रन कानून को वापस लिया जाए. सरकार के इस नियम की वो घोर निंदा करते हैं. कुमाऊं में इस कानून का जोर-शोर से विरोध किया जा रहा है. टैक्सी चालक 3 जनवरी से कुमाऊं में हड़ताल शुरू कर देंगे. टैक्सी यूनियन पदाधिकारियों ने कहा कि बड़े अफसोस की बात है कि सरकार ऐसे कानून बना रही है जिससे ड्राइवरों के लिए वाहन चलाना मुश्किल हो जाएगा. बुधवार से हड़ताल होने के बाद यात्रियों की परेशानी को देखते हुए सरकार को कोई निर्णय लेना चाहिए, जिससे आम जनता और टैक्सी यूनियन के चालकों को राहत मिल सके.
ये भी पढ़ें: 'हिट एंड रन' कानून के विरोध में बसों के थमे पहिए, नए साल पर पर्यटक हुए परेशान

Last Updated : Jan 2, 2024, 7:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.