ETV Bharat / state

24 दिसंबर को हल्द्वानी में गरजेंगे PM मोदी, प्रभारी मंत्री ने निरीक्षण कर फाइनल किया कार्यक्रम

author img

By

Published : Dec 14, 2021, 3:59 PM IST

Updated : Dec 14, 2021, 10:33 PM IST

आगामी 24 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हल्द्वानी में एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे. अनुमान जताया जा रहा है कि इस जनसभा में एक लाख से ज्यादा लोग पहुंचेंगे. पीएम मोदी की रैली (PM Narendra Modi rally in Haldwani) को हल्द्वानी के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा. जिसका निरीक्षण आज प्रभारी मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद किया.

pm narendra modi rally in haldwani
पीएम नरेंद्र मोदी की हल्द्वानी रैली

हल्द्वानीः उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव 2022 (uttarakhand assembly election 2022) की सरगर्मियां तेज हो गई हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देहरादून में एक जनसभा को संबोधित कर चुके हैं. अब एक बार फिर से पीएम मोदी उत्तराखंड दौरे पर आ रहे हैं. इस बार पीएम मोदी कुमाऊं में गरजेंगे. प्रस्तावित कार्यक्रम के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 24 दिसंबर को हल्द्वानी पहुंचेंगे. जहां वे अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे. उनके दौरे के मद्देनजर प्रभारी मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने स्टेडियम का निरीक्षण कर कार्यक्रम फाइनल किया.

कैबिनेट मंत्री और नैनीताल जनपद प्रभारी स्वामी यतीश्वरानंद (Swami Yatishwaranand) महाराज मंगलवार को हल्द्वानी पहुंचे. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम के स्थल यानी हल्द्वानी के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम का निरीक्षण कर कार्यक्रम को फाइनल किया. प्रभारी मंत्री यतीश्वरानंद ने बताया कि पीएम नरेंद्र मोदी की हल्द्वानी रैली (PM Narendra Modi rally in Haldwani) में कुमाऊं मंडल से करीब एक लाख लोग उन्हें सुनने पहुंचेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कई योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण भी करेंगे.

24 दिसंबर को हल्द्वानी में गरजेंगे PM मोदी.

ये भी पढ़ेंः जनता की रायः उत्तराखंड को मिली परियोजनाओं को सराहा, पलायन-रोजगार के मुद्दे पर की शिकायत

वहीं, प्रभारी मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम का निरीक्षण किया और अधिकारियों के साथ भी बैठक की. इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 24 दिसंबर का हल्द्वानी कार्यक्रम फाइनल कर दिया गया है. रैली को भव्य और बेहतर बनाने के लिए बीजेपी कार्यकर्ताओं को भी लगाया गया है. इसके अलावा वहां अन्य सुविधाओं और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर रणनीति तैयार की जा रही है, जिससे कार्यक्रम को भव्य बनाया जा सके.

उन्होंने बताया कि कुमाऊं में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा और लोकार्पण शिलान्यास कार्यक्रम में एक लाख से ज्यादा लोग पहुंचेंगे. इसको लेकर सभी तैयारियां पूरी की जा रही हैं. साथ ही बताया कि इस रैली में कुमाऊं मंडल के कई जिलों के साथ-साथ उत्तर प्रदेश के सीमावर्ती जिलों से भी लोग और बीजेपी कार्यकर्ता पहुंचेंगे. कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए अधिकारियों के साथ अब लगातार बैठकें की जा रही हैं. कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए सभी अधिकारियों को निर्देशित किया गया है.

ये भी पढ़ेंः अरविंद केजरीवाल का ऐलान, उत्तराखंड में सरकार बनी तो 18 साल से ऊपर की हर महिला को मिलेंगे ₹1000

4 दिसंबर को देहरादून में जनसभा कर चुके पीएम मोदीः गौर हो कि बीते 4 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देहरादून में एक जनसभा को संबोधित (Narendra Modi Dehradun Election Rally) किया था. उन्होंने उत्तराखंड को कई चुनावी सौगात दी थी. पीएम मोदी ने 18 हजार करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया था. इसमें मुख्य रूप से दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस वे और इकोनॉमिक कॉरिडोर की सौगात शामिल है. पीएम मोदी ने ढाई हजार करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण किया और 15,626 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास किया था.

16 दिसंबर को देहरादून में राहुल गांधी की रैलीः इससे पहले 16 दिसंबर से उत्तराखंड में कांग्रेस चुनावी रैलियों का आगाज करेगी. बांग्लादेश से हुए युद्ध के दौरान शहीदों को श्रद्धांजलि देने के साथ ही कांग्रेस प्रदेश में अपना चुनावी बिगुल फूंकेगी. राहुल गांधी देहरादून में एक विशाल जनसभा को संबोधित (Rahul Gandhi Rally in Dehradun) करेंगे. इसे लेकर कांग्रेसी पुरजोर तैयारियों में जुटे हुए हैं.

Last Updated : Dec 14, 2021, 10:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.