ETV Bharat / state

गन्ना पेराई सत्र खत्म, जल्द भुगतान करने के निर्देश जारी

author img

By

Published : May 13, 2021, 8:01 AM IST

उत्तराखंड में गन्ना पेराई सत्र खत्म होने के साथ ही सभी चीनी मिलें बंद हो चुकी है. ऐसे में चीनी मिलों को नोटिस जारी कर जल्द किसानों का बकाया भुगतान करने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं.

Haldwani
हल्द्वानी

हल्द्वानीः उत्तराखंड में इस साल का गन्ना पेराई सत्र खत्म हो गया है. गन्ना पेराई सत्र समाप्ति के साथ प्रदेश की सभी चीनी मिलें बंद हो चुकी हैं. ऐसे में इस साल गन्ना पेराई सत्र में प्रदेश के सात चीनी मिलों में 378.12 लाख क्विंटल गन्ने की पेराई हुई है. जबकि 41.12 लाख क्विंटल चीनी का उत्पादन हुआ है.

प्रदेश में 378.12 लाख क्विंटल गन्ने की पेराई हुई

गन्ना आयुक्त ललित मोहन रयाल ने बताया कि इस बार प्रदेश में गन्ने की पैदावार अच्छी हुई. गन्ने के अच्छे उत्पादन के साथ-साथ इस बार प्रदेश में चीनी का उत्पादन भी अच्छा हुआ. उन्होंने बताया कि पूरे प्रदेश से इस बार 1216 करोड़ रुपए की गन्ने की खरीद की गई है, जिसके तहत 907 करोड़ रुपये का भुगतान गन्ना किसानों को किया जा चुका है. जबकि 309 करोड़ का भुगतान अभी भी बकाया है.

ये भी पढ़ेंः देहरादून-मसूरी के बीच बनेगा एरियल पैसेंजर रोपवे सिस्टम, केंद्र ने दी मंजूरी

उन्होंने बताया कि 309 करोड़ रुपये का गन्ना बकाया भुगतान तीन निजी चीनी मिलों द्वारा किया जाना है. ऐसे में तीनों चीनी मिलों को नोटिस जारी कर जल्द किसानों का बकाया भुगतान करने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.