ETV Bharat / state

सड़क हादसे में घायल फौजी ने तोड़ा दम, सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार

author img

By

Published : Apr 18, 2022, 10:39 PM IST

Updated : Apr 18, 2022, 10:44 PM IST

रामनगर के सैनिक आनंद सिंह ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया है. आनंद के निधन के बाद परिवार में दुःखों का पहाड़ टूट पड़ा है. आनंद सिंह की बहन गंगा की शादी 16 अप्रैल को होनी थी. जबकि, उसकी खुद की शादी आगामी 26 अप्रैल को होने वाली थी.

Soldier Anand Singh
सैनिक आनंद सिंह

रामनगर: 11 अप्रैल को अज्ञात वाहन की टक्कर से घायल हुए खुशालपुर छोई निवासी सैनिक आनंद सिंह की बीते रविवार लखनऊ में मौत हो गई. मौत की खबर से परिजनों में कोहराम मच गया. वहीं, आनंद सिंह के निधन पर विधायक समेत अन्य जनप्रतिनिधियों एवं लोगों ने शोक जताया है.

बता दें कि आनंद सिंह पुत्र मोहन सिंह खुशालपुर छोई के रहने वाले थे और आर्मी की 23 गार्ड यूनिट में लांसनायक पद पर झांसी में तैनात थे. स्थानीय लोगों के मुताबिक, 16 अप्रैल को आनंद की बहन गंगा और 26 अप्रैल को खुद आनंद की शादी होने वाली थी.

ये भी पढ़ेंः कश्मीर में शहीद हुआ हरियाणा का जवान, दो महीने पहले हुई थी शादी

ऐसे में वो 9 अप्रैल को छुट्टी पर अपने गांव पहुंचा. 11 अप्रैल को वो बाइक से रामनगर की ओर आ रहा था. तभी कंचनपुर छोई के समीप अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी. हादसे में उसके सिर में गंभीर चोट आईं. परिजनों ने उसे रामनगर, काशीपुर के बाद लखनऊ के अस्पताल में भर्ती कराया था. जहां उसकी बीते रविवार को मौत हो गई.

वहीं, सोमवार को आर्मी 23 गार्ड यूनिट के जवान उसके पार्थिव शरीर को लेकर रामनगर पहुंचे और रामनगर श्मशान घाट पर जवानों ने आनंद सिंह को आखिरी सलामी दी. इसके बाद अंतिम संस्कार किया गया. आनंद सिंह के निधन पर गांव में मातम पसरा हुआ है.

Last Updated : Apr 18, 2022, 10:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.