ETV Bharat / state

बर्फ की सफेद चादर से लिपटी सरोवर नगरी, सैलानियों ने बर्फबारी में की मस्ती

author img

By

Published : Jan 23, 2022, 9:20 AM IST

Updated : Jan 23, 2022, 10:26 AM IST

सरोवर नगरी नैनीताल में एक बार फिर से बर्फबारी देखने को मिली है. ये इस साल की तीसरी बर्फबारी है. बर्फबारी के बाद नैनीताल का मौसम बेहद सुहावना बना हुआ है. नैनीताल पहुंचे पर्यटक ऊंचाई वाले क्षेत्रों की तरफ रुख कर रहे हैं.

weather in nainital
नैनीताल

नैनीतालः सरोवर नगरी नैनीताल में साल की तीसरी बर्फबारी होने से नैनीताल समेत आसपास के क्षेत्रों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. मौसम विभाग द्वारा नैनीताल समेत ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी और बारिश का पूर्वानुमान जारी किया था. जिसके बाद नैनीताल में शनिवार शाम को ऊंचाई वाले क्षेत्र हिमालय दर्शन, किलबरी मार्ग क्षेत्र में कुछ देर तक जमकर बर्फबारी हुई. बर्फबारी से हिमालय दर्शन क्षेत्र में बर्फ की सफेद चादर बिछ गई है.

हिमालय दर्शन क्षेत्र में हो रही बर्फबारी की सूचना के बाद नैनीताल घूमने पहुंचे पर्यटक भी बर्फबारी का लुफ्त उठाने के लिए इन क्षेत्रों का रुख करने लगे है. हिमालय दर्शन में पर्यटकों की भीड़ लगी है. हालांकि, बर्फबारी कुछ देर के बाद रुक गई थी, जिससे पर्यटक थोड़ मायूस हो गए थे. हरियाणा से नैनीताल घूमने पहुंचे पर्यटक दंपत्ति अंशुमन व रिद्धि का कहना है कि शादी के बाद पहली दफा घूमने के लिए नैनीताल पहुंचे और यहां उन्हें बर्फबारी देखने के लिए मिली. इससे पहले उन्होंने कभी बर्फबारी नहीं देखी थी और उनका नैनीताल आना सफल हो गया. नैनीताल में बर्फबारी के बाद तापमान में गिरावट भी दर्ज की गई है.

नैनीताल में साल की तीसरी बर्फबारी

ये भी पढ़ेंः Uttarakhand Weather Report: बढ़ा ठंड का प्रकोप, पहाड़ी जिलों में बारिश और बर्फबारी जारी

हरिद्वार से नैनीताल घूमने पहुंचे पर्यटक दंपत्ति का कहना है कि बर्फबारी का पूर्वानुमान देखकर उन्होंने नैनीताल घूमने का कार्यक्रम बनाया. नैनीताल पहुंचने के बाद उन्हें लाइव बर्फबारी देखने को मिली. इससे पहले बर्फबारी देखने के लिए चोपता गए थे. हालांकि, वहां पहले से बर्फबारी हुई थी जिस वजह से उनका लाइव बर्फबारी देखने का सपना अधूरा रह गया और आज नैनीताल में उन्होंने लाइव बर्फबारी देखी है.

बर्फबारी ने बढ़ाई परेशानीः नैनीताल में हुई अचानक बर्फबारी से शहर के निकटवर्ती ग्रामीण क्षेत्र पंगोट, बगड़ के लोगों को नैनीताल आने-जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा. स्थानीय लोगों के वाहन हल्की बर्फबारी में बंद रहे जिससे पर्यटकों को काफी परेशानी हुई. वहीं बर्फबारी के दौरान कई दोपहिया वाहन सवार फिसल कर चोटिल भी हो गए. बर्फबारी के बाद नैनीताल में पारा गिरने से ठंड बढ़ गई है. ऐसे में लोग अपने-अपने घरों में हैं, जिसकी वजह से बाजारों में भीड़ भी कम हो गई.

Last Updated : Jan 23, 2022, 10:26 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.