ETV Bharat / state

नैनीताल: कुमाऊं मंडल के 6 जिले नशे की गिरफ्त में, पुलिस ने शुरू किया अभियान

author img

By

Published : Aug 9, 2019, 9:12 PM IST

प्रदेश में नशे का कारोबार अपनी चरम सीमा पर है. इसको देखते हुए पुलिस लगातार जागरूकता अभियान चला रही है. पुलिस ने नशे के कारोबार में लिप्त लोगों के खिलाफ गुंडा एक्ट की कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है.

नैनीताल में नशे के कारोबार को रोकने को लेकर पुलिस सख्त.

नैनीताल: प्रदेश में हो रहा नशे का काला कारोबार राज्य में बुरी तरह से फैल चुका है. नशे की गिरफ्त में आए कुमाऊं मंडल के सभी 6 जिले के आंकड़े बताते हैं कि जल्द ही यह प्रदेश नशे का केंद्र बन सकता है. उत्तराखंड के अधिकतर जिले इस समय नशे के गिरफ्त में आ चुके हैं. पहाड़ों की शांत वादियों में नशे का कारोबार फल-फूल रहा है. युवा पीढ़ी लगातार नशे के गर्त में जा रहा है. बात करें अगर कुमाऊं मंडल की तो सबसे ज्यादा नशे का कारोबार उधम सिंह नगर में हो रहा है. जबकि, नैनीताल जनपद नशे के कारोबार में दूसरे स्थान पर है.

यह भी पढ़ें: पिथौरागढ़: आवारा मवेशियों से शहर परेशान, नगर पालिका नहीं दे रही ध्यान

प्रदेश की पुलिस ने नशे के खिलाफ लगातार अभियान चलाया, लेकिन लोग इसके बाद भी नशे का कारोबार करने से नहीं रुक रहे हैं. नशे के कारोबार करने वाले लोग बेखौफ नशे के कारोबार में लगे हैं. आंकड़ों पर गौर करें तो इस साल छह महीनों में नशे के कारोबार में सबसे ज्यादा इजाफा हुआ है.

नैनीताल में नशे के कारोबार को रोकने को लेकर पुलिस सख्त.

यह भी पढ़ें: चमोली: मलबे की चपेट में आकर मां-बेटी की मौत, कई मकान जमींदोज

वहीं, इस पूरे मामले में कुमाऊं मंडल के डीआईजी जगतराम जोशी का कहना है कि नशे के खिलाफ पुलिस लगातार काम कर रही है. साथ ही नशे को लेकर लेकर जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि इसे लेकर पुलिस को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि नशे के कारोबार में लिप्त लोगों के खिलाफ गुंडा एक्ट की कार्रवाई की जाए. इससे नशे के कारोबार पर नकेल कसी जा सके.

Intro:sammry- नशे की गिरफ्त में कुमाऊ के सभी 6 जिले आंकड़े बता रहे हैं उत्तराखंड बन सकता है उड़ता पंजाब ईटीवी भारत का खुलासा। ( स्पेशल)

एंकर- उत्तराखंड के अधिकतर जिले इस समय नशे के गिरफ्त में आ चुका है। पहाड़ के शांत वादियों में नशे का कारोबार खूब फल-फूल रहा है युवा पीढ़ी लगातार नशे के गर्त में जा रहा है। बात कुमाऊं मंडल की करे तो सबसे ज्यादा नशे का कारोबार उधम सिंह नगर में हो रहा है जबकि नैनीताल जनपद दूसरे स्थान पर है देखिए ईटीवी भारत का बड़ा खुलासा।


Body:उत्तराखंड पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ लगातार अभियान चलाए जाने के बाद भी प्रदेश में नशे का कारवा रुकने का नाम नहीं ले रहा है नशे के कारोबार करने वाले बेधड़क नशे के कारोबार का अंजाम दे रहे हैं। आंकड़े पर गौर करें तोइस वर्ष छह महीनों मैं नशे के कारोबार में सबसे ज्यादा इजाफा हुआ है। बात जनवरी से जुलाई तक की करें तो

उधम सिंह नगर जनपद में 111 मामले एनडीपीएस के दर्ज किए गए हैं जिसमें 118 गिरफ्तारी हुई है 3 किलो 95 ग्राम चरस, 2 किलो 18 ग्राम स्मैक, 19 केजी 400 ग्राम गाँजा, 8 किलो 155 ग्राम अफीम, 1kg 550 ग्राम कोकीन, जबकि 112 नशे के इंजेक्शन बरामद हुआ है।

जबकि नैनीताल जनपद में 82 मामले दर्ज किए गए हैं जिसमें 86 गिरफ्तारी हुई है, 6 किलो 35 ग्राम चरस, 1 किलो 50 ग्राम अफीम, 68 किलो गांजा, 562 ग्राम स्मैक, 26753 नशे की गोलियां, 3232 नशे के इंजेक्शन बरामद हुए हैं,

चंपावत जनपद में 22 मामले दर्ज किए गए जिसमें 22 गिरफ्तारी हुई है जबकि 7 किलो 600 ग्राम चरस और 28 ग्राम स्मैक बरामद हुआ है,
पिथौरागढ़ जनपद में 14 मामले दर्ज किए गए हैं 19 गिरफ्तारी हुई है 28 किलो 500 ग्राम चरस और 25 ग्राम स्मैक बरामद पुलिस ने की है।

अल्मोड़ा में 25 मामले दर्ज किए गए जबकि 25 गिरफ्तारी हुई है 5 किलो चरस और 35 ग्राम स्मैक और 2 किलो अफीम बरामद किया गया है,

बात बागेश्वर जनपद की करें तो 10 मामले एनडीपीएस के दर्ज किए गए हैं जिसमें 10 गिरफ्तारी 16 किलो चरस और 4 ग्राम स्मैक बरामद किया गया है।


Conclusion:वह इस पूरे मामले में डीआईजी जगतराम जोशी का कहना है कि नशे के खिलाफ पुलिस लगातार काम कर रही है साथी नशे को लेकर लेकर जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है। पुलिस को सख्त निर्देश दिया गया है कि नशे के कारोबार में जो भी लिप्त है उसके खिलाफ गुंडा एक्ट की कार्रवाई जाए जिससे कि नशे के कारोबार पर लगाम लगाई जा सके।

बाइट- जगतराम जोशी डीआईजी कुमाऊँ मंडल
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.