ETV Bharat / state

नैनीताल घूमने का बना रहे हैं प्लान, तो इस जगह पर जरूर जाएं, जिंदगी भर याद रहेगा अनुभव

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Oct 29, 2023, 11:07 AM IST

Updated : Oct 29, 2023, 12:30 PM IST

Nainital Sanjay Van Chetna Kendra नैनीताल में साल भर सैलानियों का तांता लगा रहता है. जिससे पर्यटन व्यवसाय से जुड़े लोगों को रोजगार के अवसर प्राप्त होते हैं. वहीं नैनीताल जिले में एक और पर्यटक स्थल संजय वन चेतना केंद्र विकसित किया गया है. जहां आप प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद ले सकते हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

पर्यटकों के लिए तैयार किया जा रहा चेतना केंद्र

हल्द्वानी: नैनीताल जिले को पर्यटक स्थल के रूप में जाना जाता है. यहां कई पर्यटक स्थल सैलानियों के लिए आकर्षण का केंद्र हैं. इसी के तहत उत्तराखंड वन विभाग ने तराई केंद्रीय वन विभाग के टांडा रेंज के रुद्रपुर हल्द्वानी हाईवे पर संजय वन में चेतना केंद्र तैयार किया है, जो पर्यटकों का आकर्षण का केंद्र बना हुआ है.

अगर आप परिवार के साथ किसी पिकनिक स्पॉट पर घूमने का मन बना रहे हैं तो उधम सिंह नगर और नैनीताल जनपद के बॉर्डर पर स्थित टांडा रेंज पर संजय वन चेतना केंद्र एक अच्छा विकल्प हो सकता है. संजय वन चेतना केंद्र में आप प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद ले सकते हैं. इसके साथ ही संजय वन चेतना केंद्र में पर्यटकों के लिए कई सेल्फी पॉइंट बने हुए हैं, जहां पर पर्यटक फोटो खिंचवा सकते हैं. सांसद निधि से करीब 3 करोड़ 50 लाख की लागत से चेतना केंद्र को तैयार किया गया है. वन विभाग द्वारा संजय वन चेतना केंद्र और अधिक आकर्षक बनाने का कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा है. ताकि उत्तराखंड के साथ उत्तर प्रदेश और बाहर से नैनीताल जाने वाले पर्यटकों के लिए यह स्थल एक पिकनिक स्पॉट बन सके.
पढ़ें-उत्तराखंड में जुरासिक पार्क देखना है तो यहां चले आइए, यहां है डायनासोर के समय का खास पेड़

प्रभागीय वनाधिकारी हिमांशु बागड़ी ने बताया कि संजय वन को पिकनिक स्पॉट के तौर पर तैयार किया जा रहा है. जहां चेतना केंद्र में पिछले 1 सालों में 50 हजार से अधिक सैलानियों के आने का रिकॉर्ड दर्ज किया गया है. उन्होंने बताया कि यह अपने प्राकृतिक सौंदर्य के कारण उधम सिंह नगर और नैनीताल के साथ ही उत्तर प्रदेश और दिल्ली से वाया रोड़ नैनीताल जाने वाले पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बन गया हैं. उन्होंने बताया कि भारत सरकार के नगर वन योजना अंतर्गत इस पर्यटन स्थल को विकसित किया जा रहा है. कहा कि जिला और राज्य योजना के अंतर्गत धनराशि भी प्राप्त हुई है.
पढ़ें-ये पौधा कई बीमारियों के लिए है रामवाण, बस ऐसे करना होगा इस्तेमाल

केंद्र में बच्चों के साथ-साथ बुजुर्गों के लिए भी विशेष ध्यान दिया गया है, जहां खेलने के साथ-साथ ध्यान केंद्र भी तैयार किया गया है. जिससे लोग भाग दौड़ भरी जिंदगी से कुछ पल चेतना केंद्र में आकर गुजार सके.केंद्र में वॉटरफॉल भी तैयार किया गया है. उन्होंने बताया कि संजय वन स्थित पार्क का और निर्माण कार्य चल रहा है. यहां लोग 20 रुपए का शुल्क देकर लोग परिसर में प्रवेश करते हैं.

Last Updated : Oct 29, 2023, 12:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.