ETV Bharat / state

हल्द्वानी में सवारियों से भरी बस उफनते नाले में फंसी, यात्रियों की मची चीख पुकार

author img

By

Published : Oct 10, 2022, 11:26 AM IST

Updated : Oct 10, 2022, 11:44 AM IST

हल्द्वानी में तीन दिन से लगातार बारिश (haldwani heavy rain) हो रही है. वहीं भारी बारिश से गौला नदी, शेर नाले व नंधौर नदी का रौद्र रूप देखने को मिला रहा है. हल्द्वानी सितारगंज मार्ग को जोड़ने वाली सड़क पर शेर नाला (Haldwani Sher Nala) उफान पर आने से हल्द्वानी सितारगंज मार्ग चोरगलिया में बंद हो गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

हल्द्वानी: उत्तराखंड में बारिश थमने का नाम नहीं ले रही है. तीन दिन से हो रही लगातार बारिश (haldwani heavy rain) से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो चुका है. हल्द्वानी के गौला नदी, शेर नाले व नंधौर नदी का रौद्र रूप देखने को मिला रहा है. हल्द्वानी सितारगंज मार्ग को जोड़ने वाली सड़क पर शेर नाला (Haldwani Sher Nala) उफान पर आने से हल्द्वानी सितारगंज मार्ग चोरगलिया में बंद हो गया है. इसके बावजूद लोग जान जाखिम में डालकर अपने वाहनों को पार कराने से बाज नहीं आ रहे हैं.

आलम यह है कि रोडवेज बस (Uttarakhand Roadways Bus) चालक ने उफनते नाले में बस को डाल दिया और बस नाले के बीच में बंद हो गई. बस में बैठे सवारियों की सांसें अटक गईं. गनीमत रही कि तत्परता दिखाते हुए चालक ने बस को नदी से पीछे निकाल दिया, नहीं तो कोई बड़ा हादसा हो सकता था. शेर नाले के दोनों ओर पुलिस के जवान मौजूद हैं. लोगों को नाला पार नहीं करने की अपील कर रहे हैं. उसके बावजूद भी लोग जान जोखिम डाल कर अपने वाहनों को नाले से निकाल रहे हैं. नाला पार करने के दौरान हादसे भी हो रहे हैं, लेकिन लोग हैं कि मानने को तैयार नहीं हैं.

हल्द्वानी में सवारियों से भरी बस उफनते नाले में फंसी
पढ़ें-भारी बारिश से गौला बैराज का बढ़ा जलस्तर, अलर्ट मोड पर प्रशासन

बताया जा रहा है कि रविवार से शेर नाला में लगातार पानी बढ़ रहा है, जिसके चलते आवागमन पर विशेष ध्यान रखा जा रहा है. लेकिन लोग जान जोखिम में डालकर नाले को पार कर रहे हैं. वहीं पुलिस लोगों को नाले नहीं पार करने की गुहार लगा रही है, लेकिन लोग मान नहीं रहे हैं. एसएसपी नैनीताल पंकज भट्ट (SSP Nainital Pankaj Bhatt) ने लोगों से अपील की है कि बरसात के दौरान पानी आने के दौरान नाले और नदियों को पार नहीं करें.

Last Updated : Oct 10, 2022, 11:44 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.