ETV Bharat / state

हल्द्वानी: प्रेमी युगल भागने की कर रहे थे तैयारी, अचानक पहुंच गए परिजन

author img

By

Published : Aug 4, 2021, 11:15 AM IST

राजपुरा पुलिस चौकी क्षेत्र अंतर्गत रहने वाला प्रेमी जोड़ा भागने की तैयारी कर रहा था, शक होने पर परिजनों ने दोनों को पकड़ लिया.

haldwani news
कॉन्सेप्ट इमेज

हल्द्वानी: कहते हैं कि मोहब्बत में इंसान अंधा हो जाता है, उसे इंसान को ना जाति का बंधन बांध सकता हैं न धर्म का बंधन. ऐसा ही मामला हल्द्वानी से सामने आया है, जहां राजपुरा पुलिस चौकी क्षेत्र अंतर्गत रहने वाले प्रेमी जोड़ें साथ जीने-मरने की कसम खाकर घर से भागने के फिराक में थे दोनों प्रेमी जोड़ा अपने अपने घर में सामान पैक कर घर से जैसे ही निकले परिजनों ने उनको पकड़ लिया.

गौर हो कि इस दौरान दोनों प्रेमी युगल ने हंगामा खड़ा कर दिया और एक दूसरे के साथ रहने की जिद पर अड़े रहे. जिसके बाद पूरा मामला पुलिस थाने पहुंचा, जहां दोनों के परिजनों की सहमति के बाद शादी पर सहमति बन गई. बताया जा रहा है कि राजपुरा क्षेत्र के रहने वाला 24 वर्षीय युवक शादी विवाह में वीडियो बनाने का काम करता है, वीडियो बनाने के दौरान उसी क्षेत्र की रहने वाली 20 वर्षीय एक युवती से उसे प्यार हो गया.

पढ़ें-उत्तरकाशी: महिला वनकर्मी से अभद्रता करने पर वन दारोगा निलंबित

दोनों प्रेमी जोड़े शादी करना चाहते थे, लेकिन परिजन इसका विरोध कर रहे थे. इस बीच दोनों ने जीने मरने की कसम खाकर भाग कर शादी करने की योजना बनाई. जैसे ही दोनों सामान पैक कर घर से निकलने की कोशिश कर रहे थे, शक होने पर परिजनों ने उन्हें पकड़ लिया.

पढ़ें-स्कूलों से गुरुजी मिले नदारद, कैसे संवरेगा बच्चों को भविष्य

पूरे दिन दोनों प्रेमी जोड़े का प्यार का मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना रहा. जिसके बाद दोनों के परिजन पुलिस चौकी पहुंचे, जहां दोनों के परिजनों की सहमति के बाद युवती को उसके मामा के घर भेज दिया गया. पुलिस का कहना है कि दोनों के परिजनों में अब प्रेमी जोड़ी की शादी धूमधाम से करने पर सहमति बनी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.