ETV Bharat / state

रानीखेत विधायक की पहल, कुटीर उद्योग शुरू कर महिलाओं को रोजगार से जोड़ेंगे

author img

By

Published : Dec 7, 2022, 11:55 AM IST

रानीखेत विधायक प्रमोद नैनवाल (Ranikhet MLA Pramod Nainwal) ने कहा कि लघु उद्योग की शुरुआत कर पहाड़ों में ही महिलाओं व पुरुषों को रोजगार देंगे. उन्होंने कहा कि रानीखेत विधानसभा (Assembly Ranikhet) क्षेत्र में बिच्छू घास (सिसौंड़ा) से आर्गेनिक चाय बनाना और उसके रेशे से बैग, मफलर, हाथों के पंखे आदि महिलाओं द्वारा बनाये जा रहे हैं. प्रदेश सरकार की मदद से जल्द ही पहाड़ की महिलाओं को इसका प्रशिक्षण दिया जाएगा और छोटे कुटीर उद्योग स्थापित करने का प्रयास किया जाएगा.

Etv Bharat
Etv Bharat

रामनगर: रानीखेत विधायक प्रमोद नैनवाल (Ranikhet MLA Pramod Nainwal) ने रामनगर में कहा कि लघु उद्योग की शुरुआत कर पहाड़ों में ही महिलाओं व पुरुषों को रोजगार देंगे. जिससे पलायन को रोका (migration in uttarakhand) जा सकता है. प्रमोद नैनवाल ने कहा कि प्रदेश सरकार की मदद से जल्द पहाड़ की महिलाओं को इसका प्रशिक्षण दिया जाएगा और छोटे कुटीर उद्योग (Uttarakhand Small Scale Industries) स्थापित करने का प्रयास किया जाएगा.

बता दें कि रामनगर पहुंचे रानीखेत विधायक प्रमोद नैनवाल (MLA Pramod Nainwal Ramnagar Tour) ने कहा कि पहाड़ों में ऐसे कई औषधीय पेड़ पौधे हैं जिनका इस्तेमाल कर कई दवाइयां बनाई जा सकती हैं. उन्होंने कहा कि इनके इस्तेमाल से जहां महिलाओं सहित कई लोगों को रोजगार मिलेगा, उसके साथ ही पलायन को रोकने में भी मदद मिलेगी. क्योकि पहाड़ों पर ही अगर रोजगार मिलेगा तो पहाड़ के लोग बाहर क्यों जाएंगे. जिसके लिए वो लगातार पलायन कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि पलायन को रोकने के लिए सरकार गंभीर है और इसको लेकर प्रयास भी किये जा रहे हैं.
पढ़ें-निशंक को गुजरात और हिमाचल चुनाव जीतने का भरोसा, दिल्ली नगर निगम चुनाव पर ये कहा

उन्होंने कहा कि रानीखेत विधानसभा (Assembly Ranikhet) क्षेत्र में बिच्छू घास (सिसौंड़ा) से आर्गेनिक चाय बनाना और उसके रेशे से बैग, मफलर, हाथों के पंखे बनाना आदि महिलाओं द्वारा बनाये जा रहे हैं. प्रदेश सरकार की मदद से जल्द ही पहाड़ की महिलाओं को इसका प्रशिक्षण दिया जाएगा और छोटे कुटीर उद्योग स्थापित करने का प्रयास किया जाएगा. वन आधारित जो हमारे लघु उद्योग हैं उनके प्रोत्साहित किया जाएगा, जिससे पलायन रुकेगा और लोगों की आर्थिकी मजबूत होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.