ETV Bharat / state

निर्जीव पत्थरों में जान फूंक रहा एक गाइड, इनकी कला के आप भी हो जाएंगे मुरीद

author img

By

Published : Dec 30, 2019, 6:32 AM IST

संजय छिम्वाल नाम के एक स्थानीय गाइड ने हाथों की पत्थरों पर कलाकारी से मिसाल पेश की है. पत्थरों पर अलग-अलग वन्यजीवों, देवी देवताओं और चर्चित हस्तियों की चित्रकारी करके वे पत्थरों में नई जान दे रहे हैं.

art work on stones
निर्जीव पत्थरों में जान फूंक रहा ये गाइड

रामनगर: नैनीताल के संजय अपने नायाब काम से आम से खास हो गए हैं. रामनगर से महज 10 किलोमीटर दूर ढिकुली गांव में रहने वाले संजय छिम्वाल ने पत्थरों पर कमाल की कलाकृति से मिसाल पेश की है. संजय ने इन पत्थरों पर जानवरों, देवी-देवताओं और चर्चित हस्तियों की चित्रकारी कर इन पत्थरों पर नई जान फूंकने काम किया है.

निर्जीव पत्थरों में जान फूंक रहा एक गाइड.

संजय का कहना है कि उन्होंने शुरुआत में कुछ पत्थरों को पेपरवेट के तौर पर डिजाइन किया. जिसे लोगों ने खूब पसंद किया. इसके बाद उन्हें इन पत्थरों पर और काम करने की प्रेरणा मिली. फिर इन पत्थरों पर वनजीवों, चर्चित हस्तियों और देवी-देवताओं के चित्र बनाने शुरू किए. इन पत्थरों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर भी है. तो देवी-देवताओं में शिव, विष्णु और ब्रह्मा शामिल हैं.

पढ़ेंः स्टार्टअप इंडिया चैलेंज के तहत दें आइडिया, 50 हजार रुपये तक का इनाम जीतें

संजय ने पत्थरों पर वनजीवों के चित्र बनाकर वन्य-जीव संरक्षण का संदेश देने का भी प्रयास किया है. गौरतलब है कि संजय इस तरह की चित्रकारी सामान्य पत्थरों में मार्कर से करते हैं. पहले खाली समय के सदुपयोग के लिए पत्थरों पर चित्रकला करा करते थे. लेकिन जब लोगों की प्रशंसा मिलने लगी तो इस काम को ज्यादा समय देने लगे.

Intro:Note- रेडी टू पैकेज intro.- रामनगर से लगभग 10 किलोमीटर की दूरी पर ढिकुली गांव में रहने वाले संजय छिम्वाल नामक गाइड ने पत्थरों में अलग-अलग वन्यजीवों,देवी देवताओं व चर्चित हस्तियों की चित्रकारी करके पत्थरों में फुकी जान।


Body:vo.-रामनगर से 10किलोमीटर की दूरी पर ढिकुली गांव के संजय छिम्वाल ने पत्थरों पर अलग अलग वन्यजीवों व चर्चित हस्तियों के चित्र बनाकर फुकी पत्थरों में जान। संजय छिम्वाल बताते है कि जब शुरु में कुछ पत्थर उन्होंने पेपरवेट के तौर पर डिजाइन किए थे तो लोगों ने उन्हें बहुत पसंद किया।संजय बताते है कि धीरे धीरे वनजीवों,फेमस हस्तियां, राजनीतिक हस्तियां देवी देवताओं के चित्र बनाने शुरू किए|जो लोगों ने बहुत पसंद किए|वनजीयों के चित्र बनाकर हमारे द्वारा वन्य जीव संगरक्षण का संदेश देने का प्रयाश भी किया गया है । आपको बता दें संजय ये चित्रकला सामान्य पत्थरों में मार्कर से करते है,पहले खाली समय के सदुपयोग के लिए पत्थरों पर चित्रकला करी,बाद में जब लोगो द्वारा पसंद किया गया जो अब शोक बन गया है। byte-संजय छिम्वाल(चित्रकार)


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.