ETV Bharat / state

11 अप्रैल से घूमिए ताजमहल, ये रहा रामनगर-आगरा पूजा स्पेशल ट्रेन का शेड्यूल

author img

By

Published : Apr 7, 2021, 8:21 AM IST

आगामी 11 अप्रैल से यात्रियों की सुविधा के लिए रामनगर-आगरा फोर्ट-रामनगर त्रैसाप्ताहिक विशेष ट्रेन का संचालन किया जा रहा है. जानिए कब और किस स्टेशन से गुजरेगी ट्रेन.

train
स्पेशल ट्रेन

हल्द्वानीः रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी है. आगामी 11 अप्रैल से रामनगर से आगरा फोर्ट के लिए त्रैसाप्ताहिक विशेष पूजा स्पेशल ट्रेन का संचालन होने जा रहा है. जो आगामी 30 जून तक चलेगी. इस गाड़ी में सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे. साथ ही यात्रा करने वाले सभी यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना होगा.

दरअसल, रेलवे प्रशासन की ओर से यात्रियों की सुविधा के लिए रामनगर-आगरा फोर्ट-रामनगर त्रैसाप्ताहिक विशेष ट्रेन 05056/05055 का संचालन किया जा रहा है. इसका संचालन 11 अप्रैल से 30 जून 2021 के बीच होगा. ऐसे में रामनगर से आगरा और आगरा से रामनगर आने-जाने वाले लोगों को काफी सहूलियत मिलेगी. इस ट्रेन की संरचना में एसएलआरडी के 2, साधारण द्वितीय श्रेणी के 6, शयनयान श्रेणी के 6, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी का 1 और वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 1 कोचों समेत कुल 16 कोच लगाए जाएंगे.

ये भी पढ़ेंः दून रेलवे स्टेशन पर कोरोना टेस्ट महज खानापूर्ति, कैसे थमेगा कोरोना?

ये रहेगा शेड्यूल-
रामनगर-आगरा फोर्ट त्रैसाप्ताहिक विशेष गाड़ी संख्या 05056 आगामी 11 अप्रैल से 29 जून 2021 तक प्रत्येक मंगलवार, शुक्रवार और रविवार को चलेगी.

ट्रेन संख्यास्टेशन समय
05056रामनगर 19.50 बजे प्रस्थान
काशीपुर20.25 बजे
बाजपुर 20.43 बजे
लालकुआं21.47 बजे
पंतनगर 22.05 बजे
किच्छा22.17 बजे
बहेड़ी 22.35 बजे
इज्जतनगर23.25 बजे
बरेली सिटी 23.43 बजे
बरेली जं. 23.58 बजे
बदायूं12.40 बजे (दूसरे दिन)
उझानी12.58 बजे
सोरों शूकर1.28 बजे
कागसंज 2.02 बजे
सिकंगरा राव2.24 बजे
हाथरस सिटी2.57 बजे
मथुरा कैंट4.00 बजे
मथुरा जं.4.10 बजे
अछनेरा5.00 बजे
ईदगाह आगरा5.50 बजे
आगरा फोर्ट 6.55 बजे आगमन

वहीं, वापसी यात्रा में आगरा फोर्ट-रामनगर त्रैसाप्ताहिक विशेष गाड़ी संख्या 05055 आगामी 12 अप्रैल से 30 जून 2021 तक प्रत्येक बुधवार, शनिवार और सोमवार को आगरा फोर्ट से चलेगी.

ट्रेन संख्यास्टेशन समय
05056आगरा फोर्ट20.40 बजे प्रस्थान
ईदगाह आगरा जं. 20.56 बजे
अछनेरा 21.40 बजे
मथुरा जं. 22.50 बजे
मथुरा कैंट 23.05 बजे
हाथरस सिटी 23.45 बजे
सिकंदरा राव 24.20 बजे
कासगंज 1.05 बजे
सोरों शूकरक्षेत्र 1.24 बजे
ऊझानी 1.52 बजे
बदायूं2.05 बजे
बरेली जं. 3.05 बजे
बरेली सिटी 3.20 बजे
इज्जतनगर 3.38 बजे
बहेड़ी4.13 बजे
किच्छा 4.34 बजे
पंतनगर 4.51 बजे
लालकुआं 5.20 बजे
बाजपुर से6.10 बजे
काशीपुर 6.35 बजे
रामनगर 7.20 बजे आगमन
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.