ETV Bharat / state

हल्द्वानी में लगाई गई प्रधानमंत्री मोदी की आर्ट गैलरी, BJP कार्यकर्ताओं में उत्साह

author img

By

Published : Sep 30, 2021, 12:36 PM IST

Updated : Sep 30, 2021, 2:08 PM IST

हल्द्वानी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आर्ट गैलरी लगाई गई. खासकर भाजपा कार्यकर्ताओं में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आर्ट गैलरी को लेकर खासा उत्साह है.

haldwani
हल्द्वानी में लगाई गई गई प्रधानमंत्री मोदी की आर्ट गैलरी.

हल्द्वानी: भाजपा के कुमाऊं संभाग कार्यालय हल्द्वानी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आर्ट गैलरी लगाई गई. आर्ट गैलरी का उद्घाटन कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत और भाजपा के प्रदेश महामंत्री सुरेश भट्ट ने किया. प्रदर्शनी में नरेंद्र मोदी की कार्यशैली और उनके जीवन चरित्र चित्रण से जुड़ी तस्वीरों को लगाया गया.

इस मौके पर कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत ने कहा कि नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री रहते पिछले साढ़े 6 साल में देश के लिए जितने ऐतिहासिक निर्णय लिए हैं, लोग उनसे एक नई सीख लें. खासकर भाजपा कार्यकर्ताओं में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आर्ट गैलरी को लेकर खासा उत्साह है.

हल्द्वानी में लगाई गई प्रधानमंत्री मोदी की आर्ट गैलरी.

पढ़ें-BJP के 'उज्याड़ू बल्द' वाले तंज पर हरदा का पलटवार, कहा-आगामी चुनाव में पता चल जाएगा

भाजपा के प्रदेश महामंत्री सुरेश भट्ट ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का जो नारा है 'सबका साथ सबका विकास' उसकी झलक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आर्ट गैलरी के जरिए देखने को मिल रही है. उन्होंने कहा कि इस आर्ट गैलरी के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बेहतर कार्यकाल को भी दर्शाया गया है, जिससे कि आम जनमानस इस गैलरी के माध्यम से पीएम के ऐतिहासिक कार्यों को जानकारी हासिल कर सके.

Last Updated : Sep 30, 2021, 2:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.