ETV Bharat / state

40 पेटी शराब के साथ हरियाणा का तस्कर गिरफ्तार, कार से कर रहा था सप्लाई

author img

By

Published : Nov 12, 2021, 9:04 PM IST

काठगोदाम पुलिस ने 40 पेटी अंग्रेजी शराब के साथ हरियाणा के एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. आरोपी कार से शराब की तस्करी करने जा रहा था.

liquor smuggler arrest
शराब तस्कर गिरफ्तार

हल्द्वानी: उत्तराखंड में चुनाव नजदीक है, ऐसे में अब शराब का खेल भी शुरू हो गया है. काठगोदाम पुलिस ने एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है. जिसके कब्जे से 40 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद हुआ है. आरोपी कार से शराब की डिलीवरी करने जा रहा था, जहां वो पुलिस की गिरफ्त में आ गया.

काठगोदाम थाना प्रभारी विमल मिश्रा ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक स्विफ्ट कार से शराब की तस्करी की जा रही है. शराब की डिलीवरी हल्द्वानी में की जानी है. जिसके बाद पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाकर नैनीताल-सितारगंज मार्ग खेड़ा के पास से कार समेत एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. तलाशी लेने पर कार में 40 पेटी हरियाणा ब्रांड की अंग्रेजी शराब मिली. शराब की कीमत करीब एक लाख रुपए के आस पास बताई जा रही है.

ये भी पढ़ेंः कैंटर की चपेट में आने से स्कूली छात्रा घायल, चालक गिरफ्तार

पुलिस की मानें को आरोपी का नर्शिर कुमार है. वो हरियाणा के जींद का रहने वाला है.आरोपी कार से शराब लाकर हल्द्वानी में तस्करी करने रहा था. जिसे पुलिस ने कार समेत दबोचा है. थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है. जबकि, कार को सीज कर दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.