ETV Bharat / state

कोविड-19: वाहनों को तेल देने से पेट्रोल पंप मालिकों ने किया मना, पिछले बकाये का दिया हवाला

author img

By

Published : Jul 28, 2020, 8:45 PM IST

कोविड-19 महामारी से निपटने के लिए जिला प्रशासन ने कई अतिरिक्त वाहनों का अधिग्रहण किया हुआ है, लेकिन लॉकडाउन लगने के बाद से इन वाहनों के ईंधन का भुगतान पेट्रोल पंप स्वामियों को अभी तक नहीं किया गया है.

Haldwani
कोविड-19 में तैनात वाहनों को तेल देने से पेट्रोल पंप मालिकों ने किया मना

हल्द्वानी: कोविड-19 महामारी से निपटने के लिए जिला प्रशासन ने कई अतिरिक्त वाहनों का अधिग्रहण किया हुआ है, लेकिन लॉकडाउन लगने के बाद से इन वाहनों के ईंधन का भुगतान पेट्रोल पंप स्वामियों को अभी तक नहीं किया गया है, जिसके चलते कई पेट्रोल पंप स्वामीयो ने अब ईंधन देने से हाथ खड़े कर दिए हैं. बताया जा रहा है कि नैनीताल जनपद के 7 पेट्रोल पंपों से वाहनों के लिए आपूर्ति की जाने वाली इधन की बकाया राशि करीब ₹57 लाख रुपये है.

बता दें कि जिला प्रशासन के निर्देश के बाद परिवहन विभाग ने कोविड-19 महामारी से निपटने के लिए बसें, कार और एंबुलेंस अधिकृत की है, जिसमें वाहनों की ईंधन की व्यवस्था की जिम्मेदारी जिला पूर्ति विभाग को दी गई है. जिला पूर्ति विभाग ने जनपद के 7 पेट्रोल पंप के माध्यम से वाहनों की ईंधन की व्यवस्था कराई गई है, लेकिन लॉकडाउन से अभी तक अधिकृत किए गए वाहनों के ईंधन का भुगतान जिला प्रशासन ने पेट्रोल पंप स्वामियों को नहीं किया है.

पढ़े- धूपम केक से हवा में मरेगा कोरोना वायरस! उत्तराखंड आयुर्वेदिक विश्वविद्यालय का दावा

जिला पूर्ति अधिकारी मनोज बर्मन ने बताया कि महामारी से निपटने के लिए जिला प्रशासन द्वारा अधिकृत किए गए वाहनों के लिए जनपद के 7 पेट्रोल पंपों के माध्यम से ईंधन की आपूर्ति की जा रही थी. ऐसे में ईंधन का खर्चा जिला पूर्ति विभाग द्वारा जिला प्रशासन को भेज दिया गया है और आपदा प्रबंधन के तहत जिला प्रशासन के पास बजट भी उपलब्ध हो चुका है.

पढ़े- सितारगंज में 35 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि, प्रशासन अलर्ट

ऐसे में अब उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही सभी पेट्रोल पंप स्वामियों का बकाया भुगतान कर दिया जाएगा. मनोज बर्मन का कहना है कि फिलहाल पेट्रोल पंप स्वामियों ने तेल देने से मना नहीं किया है, साथ ही पेट्रोल पंप स्वामियों से अपील की गई है कि कुछ दिनों के लिए और सहयोग करें जल्द ही उनका भुगतान कर दिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.