ETV Bharat / state

रामनगर: एटीएम से चोरी का प्रयास हुआ फेल, आरोपी पहुंचा जेल

author img

By

Published : Dec 1, 2020, 11:17 AM IST

Updated : Dec 1, 2020, 12:42 PM IST

रामनगर में बीती रात दो चोरों ने पहले एटीएम तोड़कर कैश निकालने का प्रयास किया. इसमें उनको सफलता नहीं मिली. उसके बाद दोनों एक दुकान का ताला तोड़ने लगे. चौकीदार के पहुंचते ही दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए. चौकीदार की सूचना पर पुलिस ने एक आरोपी को पकड़ लिया है.

रामनगर
चोरी के प्रयास में आरोपी जेल पहुंचा

रामनगर: बीती रात दो चोरों ने पहले एक एटीएम मशीन तोड़कर कैश निकालने का प्रयास किया. काफी देर तक मशक्कत के बाद भी वह कामयाब नहीं हो पाये. उसके बाद वह एक गारमेंट्स की दुकान में चोरी करने गए. जहां चोरों ने ताले तोड़कर चोरी करने का प्रयास किया. लेकिन वहां तैनात चौकीदार को देखकर दोनों वहां से भाग निकले. वहीं, घटना की जानकारी चौकीदार ने पुलिस को दी. पुलिस ने घेराबंदी करते हुए एक आरोपी करनपाल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया, जबकि दूसरे आरोपी तुषार की तलाश जारी है.

एटीएम से चोरी का प्रयास हुआ फेल

जानकारी अनुसार भवानीगंज निवासी करनपाल (22 वर्षीय) पुत्र दीनानाथ ने अपने साथी तुषार के साथ बीती रात नंदा लाइन स्थित केनरा बैंक के एटीएम में नकदी निकालने का प्रयास किया. काफी देर तक प्रयास करने बावजूद भी वह नकदी निकालने में सफल नहीं हुए. उसके बाद वह रामनगर की ज्वाला लाइन स्थित जोशी गारमेंट्स की दुकान का शटर तोड़कर चोरी करने का प्रयास करने लगे. तभी वहां तैनात चौकीदार बालाराम ने उन्हें देख लिया और उनकी फोटो भी खींच ली. वहीं चौकीदार को देखते ही दोनों आरोपी वहां से भाग निकले.

ये भी पढ़ें: नए DGP का ऐलान, पीड़ितों को न्याय देने में बाधा बनने वाले पुलिसकर्मी होंगे दंडित


चौकीदार बालाराम ने इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी. पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए करनपाल को घेराबंदी करते हुए दबोच लिया. रामनगर कोतवाली में तैनात एसआई जयपाल चौहान ने बताया कि देर रात हमें सूचना मिली कि दो चोर एक दुकान के ताले तोड़कर फरार हुए हैं. जिसमें कार्रवाई करते हुए हमने एक आरोपी करनपाल को पकड़ लिया है. उसके पास से चाकू और ताले तोड़ने के औजार बरामद हुए हैं. आरोपी के खिलाफ धारा 380, 457, 504, 506, 4/25 के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है. वहीं दूसरे आरोपी तुषार की तलाश जारी है.

Last Updated : Dec 1, 2020, 12:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.