ETV Bharat / state

जल संस्थान की लापरवाही लोगों पर पड़ रही भारी, शहर में पेयजल लाइनें क्षतिग्रस्त

author img

By

Published : Sep 26, 2021, 12:07 PM IST

जल संस्थान की लापरवाही से शहर की सड़कों पर पानी बह रहा है.लेकिन जल संस्थान इन लाइनों की मरम्मत करने की जहमत तक नहीं उठा रहा है. नतीजतन लोग गंदा पानी पीने को मजबूर हैं.

haldwani
जल संस्थान की लापरवाही लोगों पर पड़ रही भारी.

हल्द्वानी: शहर के कई इलाकों में इन दिनों पेयजल संकट बना हुआ है. पेयजल संकट को लेकर कई बार लोग जल संस्थान के अधिकारियों का घेराव और प्रदर्शन भी कर चुके हैं. इसके बावजूद हालात जस के तस बने हुए हैं. हालात यह हैं कि जल संस्थान के अधिकारियों की लापरवाही से शहर में जगह-जगह पेयजल लाइनें क्षतिग्रस्त हो चुकी हैं. सड़कों पर पीने का पानी बह रहा है, लेकिन जल संस्थान इन लाइनों की मरम्मत करने की जहमत तक नहीं उठा रहा है. नतीजतन लोग गंदा पानी पीने को मजबूर हैं.

गौर हो कि बरसात के समय भी हल्द्वानी में पेयजल संकट से लोग परेशान हैं. लेकिन जल संस्थान शहर की पेयजल व्यवस्था को पूरी नहीं कर पा रहा है. जल संस्थान की लापरवाही इतनी बड़ी है कि शहर में कई जगह पर पेयजल लाइनें पिछले कई महीनों से क्षतिग्रस्त हैं और इन लाइनों से पानी सड़कों पर बह रहा है. साथ ही लोगों के घरों तक गंदा पानी पहुंच रहा है. वहीं आलम यह है कि शहर के बरेली-नैनीताल हाईवे पर पेयजल लाइनें लीकेज होने से कई जगहों पर सड़क खराब हो चुकी है.

जल संस्थान की लापरवाही लोगों पर पड़ रही भारी.

पढ़ें- हल्द्वानी नगर आयुक्त का फरमान, 6 बजे तक कार्यालय छोड़ दें अधिकारी-कर्मचारी

जो हादसे का कारण बनी हुई है. जल संस्थान के अधिशासी अभियंता संजय श्रीवास्तव का कहना है कि पेयजल लाइनों को दुरुस्त करने का काम किया जा रहा है. बरसात के चलते लाइनों को ठीक करने में अड़चन आ रही थी जल्द क्षतिग्रस्त लाइनों को ठीक करने का काम किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.