ETV Bharat / state

पहाड़ी क्षेत्रों में प्रदूषण जांच को लेकर मार, सुबह 4 बजे से लग रही लंबी कतार

author img

By

Published : Sep 10, 2019, 9:09 PM IST

एक सितंबर से नया मोटर वाहन अधिनियम लागू होने के बाद सभी वाहनों के लिए प्रदूषण प्रमाण पत्र अनिवार्य हो गया है. इसके चलते लोग हल्द्वानी के प्रदूषण जांच सेंटर में पहुंच अपने वाहनों के प्रदूषण जांच करा सर्टिफिकेट ले रहे हैं. जहां लंबी लाइन होने के कारण लोगों को परेशानियों का सामना कर रहे हैं.

पहाड़ी क्षेत्रों में प्रदूषण जांच केंद्र का अभाव.

हल्द्वानी: शहर में मोटर व्हीकल पॉल्यूशन सेंटर के बाहर लंबी लाइन होने के कारण लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. न्यू मोटर व्हीकल एक्ट लागू होने के बाद लोग अपने वाहनों के पॉल्यूशन लाइसेंस बनाने के लिए सुबह चार बजे से लाइन में लग रहे हैं. पहाड़ी क्षेत्रों में पॉल्यूशन जांच सेंटर न होने के कारण सबसे ज्यादा परेशानी पहाड़ में रह रहे लोगों को हो रही है.

पहाड़ी क्षेत्रों में प्रदूषण जांच केंद्र का अभाव.

1 सितंबर से नया मोटर व्हीकल एक्ट आने के बाद लगातार हो रहे चालान के डर से लोग पॉल्यूशन सर्टिफिकेट बनाने के लिए जद्दोजहद कर रहे हैं. इसके लिए लोग सुबह से ही लाइन में लग रहे हैं. लोगों में इतनी दहशत है कि वे अपने वाहनों के कागज पूरे न होने के कारण अपने वाहन तक नहीं चला रहे हैं. सबसे ज्यादा परेशानी दूरदराज के पहाड़ी क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को हो रही है, क्योंकि वहां कई जगहों पर प्रदूषण जांच केंद्र नहीं है. इसके चलते लोग हल्द्वानी के प्रदूषण जांच सेंटर में पहुंच अपने वाहनों के प्रदूषण जांच करा सर्टिफिकेट ले रहे हैं.

सुबह से ही लग रही लोगों की लंबी कतार
बता दें कि हल्द्वानी शहर में 7 प्रदूषण जांच केंद्र हैं, जहां सुबह से ही लंबी वाहनों की कतारें देखी जा सकती हैं. जांच केंद्रों पर भीड़ को देखते हुए जांच केंद्र टोकन के माध्यम से वाहनों का जांच कर रहे हैं.
प्रदूषण जांच केंद्र स्वामियों ने बताया कि पॉल्यूशन की जांच मशीन द्वारा ऑनलाइन की जा रही है, जिसके तहत वाहन चालक से 100 रुपये लिए जा रहे हैं. अगर उसका वाहन जांच में फेल होता है तो मशीन उसको रिजेक्ट कर देती है. साथ ही उसको सर्टिफिकेट जारी नहीं किया जाता है.

एक केंद्र से हो रहे रोजाना 300 वाहनों के प्रदूषण की जांच
साथ ही उन्होंने बताया कि रोजाना एक केंद्र से लगभग 300 वाहनों का प्रदूषण जांच किया जाता है. ग्राहकों की भीड़ को देखते हुए सुबह आठ बजे से रात्रि आठ बजे तक ग्राहकों के लिए सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है. उनका कहना है कि एक वाहन में प्रदूषण जांच कर उसको प्रमाण पत्र जारी करने में 10 से 15 मिनट का समय लगता है. कई बार परिस्थितियां ऐसी बनती है कि सर्वर डाउन होने के चलते प्रमाण पत्र जारी होना बंद हो जाता है.

ये भी पढ़ें: प्रशासन की लापरवाही ने ले ली एक मासूम की जान, उजड़ गया पूरा परिवार, देखिए ये रिपोर्ट

पहाड़ी क्षेत्रों में नहीं कोई भी जांच केंद्र
वाहन स्वामियों ने बताया कि पहाड़ के अधिकत्तर क्षेत्रों में प्रदूषण जांच केंद्र नहीं है, जिसके चलते उनको सबसे ज्यादा परेशानी उठानी पड़ रही है. अल्मोड़ा, रानीखेत सहित नैनीताल, भीमताल के इलाकों में कहीं भी जांच केंद्र नहीं है.

बता दें कि एक सितंबर से नया मोटर वाहन अधिनियम लागू होने के बाद सभी वाहनों के लिए प्रदूषण प्रमाण पत्र अनिवार्य हो गया है. किसी भी वाहन स्वामी के पास अगर प्रदूषण सर्टिफिकेट नहीं होता है तो 1000 रुपए जुर्माने का प्रावधान है.

Intro:sammry- पॉल्यूशन लाइसेंस बनाने के लिए पहाड़ से लो पहुंच रहे हैं हल्द्वानी। पहाड़ों में पॉल्यूशन जांच सेंटर नहीं होने से वाहन चालक हो रहे हैं परेशान।

एंकर- नोटबंदी के दौरान बैंकों में लगी लंबी लाइन की याद ताजा करनी हो तो हल्द्वानी के मोटर व्हीकल पॉल्यूशन सेंटर के बाहर यह के नजारा देख सकते हैं। न्यू मोटर व्हीकल एक्ट लागू होने के बाद अपने वाहनों के पोलूशन लाइसेंस बनाने के लिए लोग सुबह 4:00 बजे से लाइन जा रहे हैं जिसके बाद कई घंटे के बाद उनका नंबर आने पर पॉल्यूशन लाइसेंस बन पा रहा है। सबसे ज्यादा परेशानी पहाड़ से आने वाले दुपहिया वाहन और चार पहिया वाहनों को झेलना पड़ रहा है क्योंकि वहां पर पोलूशन जांच सेंटर नहीं है।


Body:1 सितंबर से नया मोटर व्हीकल एक्ट आने के बाद लगातार हो रहे चालान के डर से लोग पॉल्यूशन सर्टिफिकेट बनाने के लिए सुबह 4:00 बजे से लाइन में लग रहे हैं। लोगों में इतना दहशत है कि लोग अपने वाहनों के कागज पूरे नहीं होने पर अपने वाहन तक नहीं चला रहे हैं।
सबसे ज्यादा पहाड़ कि दूरदराज से आने वाले दोपहिया और चार पहिया वाहन स्वामियों को उठाना पड़ रहा है क्योंकि पहाड़ के कई जगहों पर प्रदूषण जांच केंद्र नहीं है जिसके चलते लोग हल्द्वानी के प्रदूषण जांच सेंटर में पहुंच अपने वाहनों के प्रदूषण जांच करा सर्टिफिकेट ले रहे हैं।
हल्द्वानी शहर में 7 प्रदूषण जांच केंद्र हैं जहां सुबह से ही लंबी लंबी वाहनों की कतारें देखी जा सकती हैं जांच केंद्रों पर भीड़ को देखते हुए जांच केंद्र टोकन के माध्यम से वाहनों का जांच कर रहा है। प्रदूषण जांच केंद्र स्वामियों का कहना है कि पोलूशन की जांच मशीन द्वारा ऑनलाइन की जा रही है। जिसके तहत ₹100 वाहन चालक से लिया जाता है। अगर उसका वाहन जांच में फेल होता है तो मशीन उसको स्वत: ही रिजेक्ट कर देती है और उसको सर्टिफिकेट जारी नहीं किया जाता है।


बाइट-खुशाल सिंह बिष्ट पोलूशन जांच केंद्र संचालक


Conclusion:वहीं वाहन स्वामी का कहना है कि सरकार द्वारा पहाड़ के अधिकार क्षेत्रों में प्रदूषण जांच केंद्र नहीं है जिसके चलते उनको सबसे ज्यादा परेशानी उठाना पड़ रहा है ।अल्मोड़ा रानीखेत सहित नैनीताल भीमताल के इलाकों में कहीं भी पोलूशन जांच केंद्र नहीं है जिसके चलते उनको मजबूरन हल्द्वानी आना पड़ता है।
बाइट- पंकज पांडे वाहन स्वामी
बाइट -चंचल लोशाली वाहन स्वामी
गौरतलब है कि 1 सितंबर से नया मोटर वाहन अधिनियम लागू होने के बाद सभी वाहनों के लिए प्रदूषण प्रमाण पत्र अनिवार्य हो गया है। किसी भी वाहन स्वामी के पास अगर प्रदूषण सर्टिफिकेट नहीं होता है तो 1000 रुपए का जुर्माना का प्रावधान है जिसके बाद लोगों में अब दहशत है और लोग अपने वाहनों का पॉल्यूशन सर्टिफिकेट लेने के लिए परेशान हैं।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.