ETV Bharat / state

रामनगर में झमाझम बारिश से खिले किसानों के चेहरे, धान की रोपाई शुरू

author img

By

Published : Jul 20, 2022, 5:31 PM IST

रामनगर में आज सुबह से झमाझम बारिश हो रही है. ऐसे में इस बारिश से किसानों की चेहरे खिल उठे हैं और उन्होंने धान की रोपाई शुरू कर दी है. किसानों का कहना है कि यह बारिश धान की रोपाई के लिए किसी वरदान से कम नहीं है.

paddy transplantation started in ramnagar
रामनगर में झमाझम बारिश से खिले किसानों के चेहरे.

रामनगर: लंबे दिनों से इंतजार करने के बाद आज गुरुवार की सुबह झमाझम बारिश गर्मी से राहत देने के साथ ही किसानों के चेहरे पर मुस्कान ले आई. ऐसे में इस खुशनुमा माहौल में किसानों ने धान की रोपाई शुरू कर दी है. बारिश में धान की रोपाई से फसल अच्छी होती है लिहाजा, किसानों को इसी बारिश का इंतजार था. जिससे किसानों को अब अच्छी फसल की उम्मीद है.

बता दें कि रामनगर और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में कई किसान धान की रोपाई कर चुके थे. वहीं, कई किसान रोपाई के लिए बारिश का इंतजार कर रहे थे. ऐसे में आज बारिश के होते ही किसानों ने रोपाई शुरू कर दी है. क्षेत्र में धान की रोपाई ने रफ्तार पकड़ ली है.

पढ़ें- उत्तराखंड में लिंगानुपात को समान करने के लिए मंत्री रेखा आर्य करेंगी कांवड़ यात्रा

किसानों का कहना है कि रोपाई के लिए बारिश किसी वरदान से कम नहीं है. बारिश में रोपाई करने से फसल अच्छी होती है. अगर रोपाई के बाद इसी तरह से दो-तीन बार बारिश होती है तो फसल में रोग भी नहीं लगता है और फसल की ग्रोथ भी अच्छी होती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.