ETV Bharat / state

भाबर ने ओढ़ी कोहरे की चादर, हल्द्वानी में ठंड से जन जीवन अस्तव्यस्त

author img

By

Published : Jan 9, 2023, 7:35 AM IST

Updated : Jan 9, 2023, 12:24 PM IST

उत्तराखंड में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. पहाड़ों पर जहां लोग ठंड के कांप रहे हैं, वहीं मैदानी इलाकों में ठंड के साथ कोहरे ने कहर मचा रखा है. हल्द्वानी में तो कोहरे से यातायात तक प्रभावित हो रहा है. ठंड के कारण लोग जरूरी काम से ही घर से निकल रहे हैं. इस कारण व्यवसाय भी ठप पड़े हैं.

haldwani weather news
हल्द्वानी मौसम समाचार

भाबर ने ओढ़ी कोहरे की चादर

हल्द्वानी: पिछले कई दिनों से घना कोहरा और भारी ठंड के चलते तराई भाबर में आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो गया है. हल्द्वानी सहित मैदानी क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को कोहरे और ठंड से निजात नहीं मिल रही है. पिछले कुछ दिनों से हल्द्वानी तथा इसके आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों को घने कोहरे और धुंध ने घेर रखा है. इससे क्षेत्र में ठंड का प्रकोप बढ़ गया है. लोग दिनभर आग का सहारा ले रहे हैं. पिछले कई दिनों से धूप नहीं निकलने से लोग बेहाल हैं. लोग सूर्य देवता से दर्शन के लिए गुहार लगा रहे हैं.

रात में घने कोहरे से साथ ही शीतलहर और गलन से आम लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं. रात में घना कोहरा बढ़ने से यातायात भी प्रभावित हो रहा है. सड़कों पर वाहन रेंग-रेंग का चल रहे हैं. कोहरे के कारण ट्रेनों के अलावा दिल्ली, देहरादून व हरिद्वार रूट की रोडवेज बसों का संचालन प्रभावित होने से यात्रियों को काफी दिक्कतें हो रही हैं. लोग ठंड से बचने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं.

घर से बाहर निकलने पर लोग भरपूर कपड़ पहनकर कर निकल रहे हैं. वहीं नगर में ज्यादातर जगहों पर लोग आग सेंकते नजर आ रहे हैं. अधिकतर लोगों ने ठंड के कारण घरों से बाहर निकलना बंद कर दिया है. लोग जरूरी काम से ही बाहर निकल रहे हैं. इससे क्षेत्र के बाजारों में रौनक भी कम दिख रही है. दुकानदारों का कारोबार भी प्रभावित हो रहा है.
ये भी पढ़ें: हल्द्वानी: ठंड से बचने के लिए अंगीठी जलाकर सो गए बुजुर्ग दंपति, दम घुटने से मौत

आने वाले दिनों में ठंड में और बढोत्तरी होगी ऐसी संभावना है. ठंड के कारण किसानों की चिंता बढ़ी हुई है. पाला पड़ने के चलते अब फसलों पर भी असर देखा जा रहा है, जिससे किसान चिंतित हैं. हल्द्वानी का अधिकतम तापमान 11.4 और न्यूनतम 5.0 डिग्री सेल्सियस तक रह रहा है. वहीं मुक्तेश्वर का अधिकतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस तो न्यूनतम तापमान शून्य डिग्री सेल्सियस तक जा रहा है. मौसम विभाग के अनुसार पर्वतीय जिलों में ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना भी है.

Last Updated : Jan 9, 2023, 12:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.