रामनगर: सिंचाई गूल में नवजात का शव मिला है. शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया. मौके पर मौजूद लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. जिसके बाद आनन-फानन में पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने नवजात के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के साथ ही डीएनए सैंपलिंग के लिए भेजा है.
पढे़ं- उत्तराखंड में 'लैंड जिहाद' बीजेपी की जीत का 'फॉर्मूला'! 'डेमोग्राफी चेंज' साबित होगा बड़ा 'हथियार'
रामनगर में स्थित एक सिंचाई गूल में एक नवजात शिशु का शव मिलने के बाद इस इलाके में हड़कंप मच गया. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जानकारी जुटाई, लेकिन, पुलिस को कोई सफलता नहीं मिली. घटना के संबंध में जानकारी देते हुए कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया रामनगर के रेलवे पड़ाव स्थित सिंचाई गूल में एक नवजात का शव पड़े होने की सूचना पुलिस को मिली थी. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस वे शव को कब्जे में लेकर जानकारी जुटाई. नवजात के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली.
पढे़ं- सशक्त उत्तराखंड @25 को लेकर सीएम धामी की बैठक, विभागों को दिये इफेक्टिव वर्किंग 'मंत्र'
कोतवाल ने बताया पुलिस द्वारा इस नवजात शिशु के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद उसे दफनाने की कार्रवाई की गई. उसका डीएनए सैंपल जांच के लिए भेजा जा रहा है. साथ ही आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है. उन्होंने कहा मामले में कुछ भी जानकारी मिलने के बाद वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.