हल्द्वानीः लगातार बढ़ते साइबर ठगी के बाद अब नैनीताल पुलिस ने साइबर अपराधों पर लगाम लगाने के लिए फाइनेंशियल टास्क फोर्स का गठन किया है. फाइनेंशियल टास्क फोर्स का कार्यालय हल्द्वानी के पुलिस बहुउद्देशीय भवन में खोला गया है. एसएसपी नैनीताल प्रीति प्रियदर्शनी ने कार्यालय का शुभारंभ किया. इस दौरान SSP ने कहा कि साइबर क्राइम के साथ-साथ अन्य धोखाधड़ी के मामले की कार्रवाई स्पेशल टास्क फोर्स द्वारा किया जाएगा.
एसएसपी नैनीताल प्रीति प्रियदर्शनी ने कहा नैनीताल जनपद में हर तरीके से होने वाले फाइनेंशियल फ्रॉड को रोकने के लिए इस तरह के फोर्स का गठन किया गया है, जमीन की धोखाधड़ी, बैंक फ्रॉड, मनी लॉन्ड्रिंग व अन्य कई प्रकार के फाइनेंशियल ठगी और धोखाधड़ी के मामले में त्वरित कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ेंः मुख्य सचिव ने की उद्योग विभाग की समीक्षा बैठक, 12 सेक्टर पर फोकस देने के निर्देश
उन्होंने बताया कि हल्द्वानी में खोले गए कार्यालय में दो एसआई के साथ ही अन्य एक्सपर्ट कॉन्स्टेबलों की भर्ती की जाएगी और वह पूरे जनपद में होने वाले फाइनेंशियल्स फ्रॉड पर नजर बनाए रखेंगे, जिसकी मॉनिटरिंग उनके द्वारा समय-समय पर की जाएगी. इसके अलावा सोशल मीडिया लैब का भी उद्घाटन उनके द्वारा किया गया है. उन्होंने बताया कि जिले में सोशल मीडिया पर होने वाले सभी गतिविधियों पर नजर रखी जाएगी. भड़काऊ कमेंट या अन्य आपत्तिजनक पोस्ट को उनकी टीम नजर बनाए रखेगी.
कॉन्स्टेबल उमा टम्टा ने काटा रिबनः फाइनेंशियल टास्क फोर्स कार्यालय का उद्घाटन रिबन कॉन्स्टेबल उमा टम्टा ने काटकर किया. एसएसपी प्रीति प्रियदर्शनी ने खुद साइबल सेल की कॉन्स्टेबल उमा टम्टा को रिबन काटने के लिए कहा.