ETV Bharat / state

15 अगस्त पर कैंची धाम और नैनीताल आ रहे हैं तो ये खबर आपके लिए है जरूरी, वरना हो सकती है परेशानी

author img

By

Published : Aug 13, 2023, 8:43 AM IST

Updated : Aug 13, 2023, 9:02 AM IST

Nainital Police पुलिस ने भारी बारिश को देखते हुए लोगों को सतर्क रहने की अपील की है. साथ ही मौसम विभाग का अलर्ट जारी होने के बाद पुलिस ने लोगों को अनावश्यक रूप से पहाड़ों की यात्रा ना करने की हिदायत दी है. पर्यटक 15 अगस्त के मौके पर नैनीताल के अलावा कैंची धाम मंदिर जाने की सोच रहे हैं तो उन्हें सावधानी बरतने की अपील की है.

Etv Bharat
Etv Bharat

पुलिस ने की लोगों से पहाड़ों की अनावश्यक यात्रा ना करने की अपील

हल्द्वानी: 15 अगस्त के मौके पर अगर आप नैनीताल और कैंची धाम सहित अन्य पर्वतीय स्थलों पर घूमने का प्लान कर रहे हैं ये खबर आपके लिए जरूरी है.पुलिस ने भारी बारिश को चेतावनी के मद्दे नजर पहाड़ों पर आने वाले लोगों के लिए प्लान तैयार किया है. एसएसपी नैनीताल पंकज भट्ट ने कहा है की मौसम विभाग ने एक बार फिर से अलर्ट जारी किया है ऐसे में नैनीताल जिले में भारी बारिश की संभावना है. अगर पर्यटक 15 अगस्त के मौके पर नैनीताल के अलावा कैंची धाम मंदिर को आ रहे हैं तो सावधानी बरतें, अनावश्यक यात्रा न करें.

उन्होंने कहा है कि भारी बारिश में आवश्यकता पड़ी तो पुलिस-प्रशासन पहाड़ों पर यात्रा करने वाले लोगों की यात्रा रोक सकती है. बरसात के समय नैनीताल के साथ-साथ भवाली के क्षेत्र के पहाड़ों से लैंडस्लाइड और पत्थर गिरने की घटनाएं सामने आ रही हैं. ऐसे में अगर भारी बारिश होती है तो यात्रियों वाहन को टीपी नगर, मंडी और काठगोदाम में रोका जाएगा.ऐसे में पहाड़ों पर यात्रा करने वाली यात्रियों से अपील की गई है कि अनावश्यक पहाड़ों पर यात्रा करने से बचें.
पढ़ें-नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने आपदा प्रभावित गांव का किया दौरा, नुकसान के आकलन के दिए निर्देश

इसके अलावा नदी नालों में भी पानी की बढ़ने की संभावना है, जहां जल पुलिस के साथ-साथ स्थानीय पुलिस को लगाया गया है. जिससे कि बरसात के समय भारी पानी आने पर वाहनों को नदी नाले को पार करने से रोका जाए. गौरतलब है कि एक सप्ताह से लगातार बारिश हो रही है. बारिश का सबसे ज्यादा असर नैनीताल जिले पर पड़ा है. बारिश ने जिले में जमकर तबाही मचाई है.कई लोगों के आशियाने ध्वस्त हो गए हैं.

ऐसे में नैनीताल पुलिस ने पहाड़ों पर यात्रा करने वालों के लिए चेतावनी जारी की है.बारिश के दौरान किसी तरह का हादसा ना हो इस को देखते हुए पहाड़ों पर यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए पुलिस ने प्लान तैयार किया है. कलसिया नाले में फिर से भारी पानी आने की संभावना को देखते हुए नाले के आसपास रहने वाले लोगों के मकानों को खाली कराकर सुरक्षित जगहों पर शिफ्ट किया जा रहा है.

Last Updated : Aug 13, 2023, 9:02 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.