ETV Bharat / state

नैनीताल HC में खनन नीति पर सुनवाई, सरकार से 25 फरवरी तक मांगा जवाब

author img

By

Published : Dec 27, 2021, 4:30 PM IST

कार्यवाहक मुख्य न्यायधीश सजंय कुमार मिश्रा व न्यायमूर्ति एनएस धनिक की खण्डपीठ में उत्तराखंड की खनन नीति को लेकर जनहित याचिकाओं पर सुनवाई हुई.

hearing in nainital highcourt
नैनीताल HC में खनन नीति पर सुनवाई.

नैनीताल: उत्तराखंड हाई कोर्ट ने प्रदेश की खनन नीति, अवैध खनन, बिना पीसीबी के अनुमति के संचालित स्टोन क्रशरों व आबादी क्षेत्रों में संचालित स्टोन क्रशरों के खिलाफ 35 से अधिक जनहित याचिकाओं पर सुनवाई की. वहीं, कोर्ट ने मामलों को सुनने के बाद सरकार को 25 फरवरी तक यह बताने को कहा गया है कि कितनी जनहित याचिकाओं में नई माइनिंग पॉलिसी और कितनी जनहित याचिकाओं में पुरानी माइनिंग पॉलिसी को चुनौती दी गई है.

बता दें कि इस मामले की सुनवाई कार्यवाहक मुख्य न्यायधीश सजंय कुमार मिश्रा व न्यायमूर्ति एनएस धनिक की खण्डपीठ में हुई. आज सुनवाई की दौरान सरकार की तरफ से नियुक्त स्पेशल काउंसिल वरिष्ठ अधिवक्ता अवतार सिंह रावत ने कोर्ट को बताया कि अधिकतर जनहित याचिकाओं में पुरानी माइनिंग पॉलिसी को चुनौती दी गई है. जबकि, सरकार ने नई माइनिंग पॉलिसी को लागू कर दिया है. इसलिए ये जनहित याचिकाएँ निरस्त होने योग्य है.

इस मामले के अनुसार बाजपुर निवासी रमेश लाल, मिलख राज, रामनगर निवासी शैलजा साह, त्रिलोक चन्द्र, जयप्रकाश नौटियाल, आनंद सिंह नेगी, वर्धमान स्टोन क्रशर, शिव शक्ति स्टोन क्रशर, बलविंदर सिंह, सुनील मेहरा, गुरमुख स्टोन क्रशर सहित अन्य 29 से अधिक जनहित याचिकाएं दायर की है. ये याचिकाएं विभिन्न बिंदुओं को लेकर दायर की गई है. कुछ याचिकाओं में प्रदेश की खनन नीति को चुनौती दी गयी है.

पढ़ें- हरक सिंह रावत की बहू मिस इंडिया अनुकृति गुसाईं लड़ना चाहती हैं चुनाव, ये है कारण

ऐसे में कुछ में आबादी क्षेत्रों में चल रहे स्टोन क्रशरों को हटाए जाने के खिलाफ जनहित याचिकाएं दायर की गई. कुछ जनहित याचिकाओं में स्टोन क्रशरों द्वारा अवैध रूप से किये जा रहे खनन तथा कुछ के जनहित याचिकाओं में स्टोन क्रशरों द्वारा पीसीबी के मानकों को पूरा नही करने के खिलाफ दायर की गई है. जैसे शैलजा साह ने जनहित याचिका दायर कर कहा है कि अल्मोड़ा के मासी में रामगंगा नदी के किनारे से 60 मीटर दूरी पर रामगंगा स्टोन क्रशर लगाया गया है, जो पीसीबी के नियमो के विरुद्ध है.

वहीं, दूसरी याचिका में बाजपुर के रमेश लाल ने कहा है कि कोसी नदी में स्टोन क्रशर मालिकों द्वारा अवैध खनन किया जा रहा है. आनन्द सिंह नेगी की जनहित याचिका में कहा गया है कि अभी तक सरकार ने ध्वनि प्रदूषण जोन घोषित नहीं किया है सरकार जहां मर्जी हो वहां स्टोन क्रशर लगाने को अनुमति दे रही है. इसलिए प्रदेश में ध्वनि प्रदूषण जोन घोषित किया जाय ताकि जिससे पता चल सके कि कौन सा जोन इंडस्ट्रियल, कौन सा आबादी और कौन सा ईको सेंसटिव जोन है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.