ETV Bharat / state

नैनीताल: ब्रिटिशकालीन मॉल रोड में पड़ रही दरारें, DM ने दिए ट्रीटमेंट के आदेश

author img

By

Published : Oct 6, 2020, 7:12 AM IST

जिलाधिकारी सविन बंसल ने मॉलरोड का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि मॉल रोड नैनीताल के लिए बेहद अहम है. लिहाजा, मॉलरोड को सुरक्षित रखना राज्य सरकार और प्रशासन की प्राथमिकता है.

Nainital Mall Road Treatment
नैनीताल हिंदी न्यूज

नैनीताल: जिलाधिकारी सविन बंसल ने नैनीताल की मॉल रोड, जनपद में चल रहे विकासकार्यों और नैनीताल में चल रहे सौंदर्यीकरण कार्यों का निरीक्षण किया. इस दौरान डीएम ने तमाम विभागीय अधिकारियों को सौंदर्यीकरण व विकास कार्यों में तेजी लाने के आदेश दिए. साथ ही विकास कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने के भी निर्देश दिए हैं.

डीएम ने मॉल रोड का किया निरीक्षण.

जिलाधिकारी सविन बंसल ने निरीक्षण के दौरान मॉल रोड में लगातार पड़ रही दरारों का भी निरीक्षण किया और अधिकारियों को तत्काल मॉल रोड का ट्रीटमेंट करने के निर्देश दिए. इस मौके पर उन्होंने कहा कि मॉल रोड ब्रिटिश कालीन है, अब बेहद सेंसिटिव हो चुकी है. इसको लेकर राज्य सरकार गंभीर है.

पढ़ें- उत्तराखंड बीजेपी ने सभी पांच मोर्चों में 170 लोगों को दी नई जिम्मेदारी

बता दें, राज्य सरकार ने लोक निर्माण विभाग और भूगर्भीय स्पेशलिस्ट ने संयुक्त रूप से पूर्व में मॉल रोड का निरीक्षण किया था. अब नैनीताल की मॉल रोड दो चरणों में ट्रीटमेंट किया जाएगा, पहले चरण में मॉल रोड का शॉर्ट टर्म काम किया जाएगा, ताकि लगातार पड़ रही दरारों और बुनियाद की दीवारों को सुरक्षित रखा जा सके. दूसरे चरण मॉल रोड का स्थायी ट्रीटमेंट किया जाएगा, ताकि नैनीताल की ऐतिहासिक मॉल रोड को सुरक्षित रखा जा सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.