ETV Bharat / state

ISO प्रमाणित पानी पिलाने वाला उत्तराखंड का पहला शहर बना नैनीताल, लोगों में खुशी

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Dec 3, 2023, 12:37 PM IST

Jal Sansthan Nainital नैनीताल के लोगों के लिए खुशखबरी है, क्योंकि नैनीताल शहर ISO 9001 प्रमाणित पानी पिलाने वाला उत्तराखंड का पहला शहर बन गया है. नैनीताल को इस संबंध में सर्टिफिकेट भी दिया गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

ISO प्रमाणित पानी पिलाने वाला उत्तराखंड का पहला शहर बना नैनीताल

हल्द्वानी: पर्यटक नगरी नैनीताल आईएसओ 9001(अंतरराष्ट्रीय मानकीकरण संगठन) प्रमाणित पानी पिलाने वाला उत्तराखंड का पहला शहर बन गया है. आईएसओ 9001 (अंतरराष्ट्रीय मानकीकरण संगठन) द्वारा नैनीताल जल संस्थान को सर्टिफिकेट भी जारी कर दिया गया है. दरअसल, संस्था द्वारा नैनीताल जल संस्थान के वाटर सप्लाई का ऑडिट किया गया था. जिसमें नैनीताल नगरीय क्षेत्र का पेयजल पूरी तरह से स्वच्छ पाया गया. जिसके बाद आईएसओ 9001 (अंतरराष्ट्रीय मानकीकरण संगठन) द्वारा प्रमाण पत्र जारी किया गया है.जो कि उत्तराखंड के लिए विशेष उपलब्धि है और उत्तराखंड का पहला जल संस्थान नैनीताल है.

पेयजल सप्लाई के लिए शुद्धता पर विशेष ध्यान: जल संस्थान नैनीताल के अधीक्षण अभियंता विशाल कुमार सक्सेना ने बताया कि नैनीताल पर्यटन नगरी होने के चलते वहां की पेयजल सप्लाई के लिए शुद्धता पर विशेष ध्यान दिया गया. जिससे एडीबी योजना के तहत पेयजल पाइपलाइन के अलावा सभी तरह की व्यवस्थाओं को दुरुस्त किया गया. उन्होंने कहा कि ISO 9001 इंटरनेशनल मानक है, जिसको पूरा करने की प्रक्रिया के लिए जल संस्थान द्वारा मार्च 2023 में ISO 9001 के लिए रजिस्ट्रेशन कराया गया था.

ISO 9001 अंतरराष्ट्रीय मानक: ISO 9001 गुणवत्ता प्रबंधन प्रणाली का अंतरराष्ट्रीय मानक है, जो ग्राहकों की अपेक्षाओं और आवश्यकताओं को पूरा करके ग्राहकों की संतुष्टि में वृद्धि करता है. नैनीताल जल संस्थान द्वारा अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुसार गुणवत्ता युक्त पानी की सप्लाई के लिए तीन सॉफ्टनिंग प्लांटों और 10 एमएलडी के आरओ प्लांट को अपग्रेड कराया गया है जिससे कि लोगों को स्वच्छ पानी मिल सके.
ये भी पढ़ें: सावधान! कहीं आप तो नहीं पी रहे अशुद्ध पानी , जानें कैसे करें जांच

जानें क्या है ISO 9001: आईएसओ (International Organization for Standardization) 9001 को पहली बार 1987 में अंतरराष्ट्रीय मानकीकरण संगठन (ISO) द्वारा प्रकाशित किया गया था जो 160 से अधिक देशों के राष्ट्रीय मानक निकायों से बनी एक अंतरराष्ट्रीय एजेंसी है. ISO 9001 का वर्तमान संस्करण सितंबर 2015 में जारी किया गया था जो गुणवत्ता को प्रमाणित करता है.
ये भी पढ़ें: डंपिंग जोन बनी उत्तराखंड की नदियां, आचमन लायक भी नहीं रहा पानी, अंधाधुंध विकास से खतरे में अस्तित्व!

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.