ETV Bharat / state

हल्द्वानी: संपत्तियों की ड्रोन से शुरू हुई जीआईएस मैपिंग, फर्जीवाड़े पर लगेगी लगाम

author img

By

Published : Nov 17, 2021, 8:53 AM IST

Updated : Dec 17, 2021, 2:52 PM IST

हल्द्वानी नगर निगम ने ड्रोन के माध्यम से जीआईएस मैपिंग से शहर की प्रॉपर्टी का सर्वे शुरू कर दिया है.जिससे भविष्य में प्रॉपर्टी की धोखाधड़ी के मामले में कमी आएगी.

Haldwani News
हल्द्वानी नगर निगम

हल्द्वानी: शासन के निर्देश के बाद अब नगर निगम ने ड्रोन के माध्यम से जीआईएस मैपिंग से शहर की प्रॉपर्टी का सर्वे शुरू कर दिया है. जीआईएस मैपिंग से कर्मचारियों और अधिकारियों की मिलीभगत से शहर में फर्जीवाड़े से घर व प्रॉपर्टी बनाए जाने की पोल खुलेगी. जिससे भविष्य में प्रॉपर्टी की धोखाधड़ी के मामले में कमी आएगी.

हल्द्वानी नगर निगम ने अब जीआईएस मैपिंग के माध्यम से नगर निगम क्षेत्र की प्रॉपर्टी की सर्वे शुरू कर उसका डाटाबेस तैयार करने जा रहा है. जिसके तहत पहले दिन ड्रोन के माध्यम से शहर की प्रॉपर्टी का सर्वे किया गया. सर्वे के तहत नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत भवन, प्रॉपर्टी,मोबाइल टावर,पाइपलाइन,सहित अन्य का डेटाबेस तैयार किया जा रहा है.जिससे कि नगर निगम को भविष्य में इसका लाभ मिल सके.

पढ़ें-उत्तराखंड की सरजमीं से 'ममता दीदी' पर नड्डा का हमला, बोले- बंगाल में महिलाएं सुरक्षित नहीं

नगर निगम के कर निरीक्षक पूजा चंद्र ने बताया कि शासन के निर्देश के बाद प्रदेश के छह नगर निगम का सर्वे चल रहा है अभी तक डोर टू डोर सर्वे किया गया. लेकिन अब जीआईएस मैपिंग का सर्वे ड्रोन के माध्यम से शुरू किया गया है, जिससे कि शहर की संपत्ति का आकलन किया जा सके. उन्होंने बताया कि डेटाबेस तैयार होने से जहां प्रॉपर्टी के फर्जीवाड़े पर लगाम लगेगा वहीं भविष्य में नगर निगम क्षेत्र को मिलने वाली योजनाओं का भी लाभ मिलेगा. जिससे हल्द्वानी नगर निगम बेहतर शहर बन सके. उन्होंने कहा कि डेटाबेस तैयार कर शासन को भेजा जाएगा.

Last Updated : Dec 17, 2021, 2:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.