ETV Bharat / state

रुड़की: भूसे वाले कमरे में लटकता मिला युवक का शव, 5 दिन से था लापता

author img

By

Published : Nov 15, 2021, 5:43 PM IST

Updated : Nov 15, 2021, 6:18 PM IST

रुड़की के जबरदस्तपुर गांव पिछले 5 दिन से लापता युवक का शव भूसे के कमरे में लटका मिला है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.

roorkee
रुड़की

रुड़की: खानपुर विधानसभा क्षेत्र के जौरासी जबरदस्तपुर गांव में 5 दिन से लापता युवक का शव मिला है, जो घर के पास ही भूसे के कमरे में फंदे से लटका हुआ था. युवक का शव काला पड़ गया है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए रुड़की के सिविल अस्पताल भेज दिया है. मामले की छानबीन शुरू कर दी है.

बता दें कि रुड़की की सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के जौरासी जबरदस्तपुर निवासी शाहरुख पुत्र इरफान 10 नवंबर को लापता हो गया था. परिजनों ने उसकी काफी तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला. जिसपर परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. लेकिन 5 दिन की तलाश के बाद भी पुलिस को कोई सुराग नहीं मिला.

बंद कमरे में लटका मिला लापता युवक का शव

वहीं, आज सोमवार को कुछ बच्चे शाहरुख के घर के पास खेल रहे थे. बच्चे खेलते-खेलते पास के भूसे से भरे कमरे में चले गए, जहां उन्होंने शाहरुख का शव फंदे से लटका हुआ शव देखा. बच्चों को घटना की सूचना परिजनों को दी गई, जिसके बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई.

ये भी पढ़ेंः गजब! हरिद्वार में युवक ATM से कर रहा था छेड़छाड़, हैदराबाद में बजा सायरन

वहीं, कमरे के दरवाजे पर ईंटें लगी हुई थी. युवक के पैर जमीन पर लगे थे. शरीर काला पड़ गया था. ग्रामीणों के मुताबिक शव देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा था कि युवक को कई दिन पहले मारकर लटकाया गया है. मृतक के पिता का कहना है कि शाहरुख एक युवती से बात करता था. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की छानबीन की जा रही है.

वहीं, इस मामले में रुड़की सीओ विवेक कुमार ने बताया कि जोरासी जबरदस्तपुर गांव में भूसे के कमरे से शाहरुख नामक युवक का शव मिला है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Nov 15, 2021, 6:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.