ETV Bharat / state

नंदी देवी के परिजनों से मिले मंत्री यतीश्वरानंद, सौंपा 4 लाख का चेक

author img

By

Published : Nov 7, 2021, 9:23 PM IST

हल्द्वानी में हाथी के हमले में जान गंवाने वाली नंदी देवी के परिजनों को मंत्री यतीश्वरानंद ने चार लाख रुपये का चेक सौंपा है. इसके अलावा डीएफओ को मृतका के परिवार से एक व्यक्ति को वन प्रहरी के रूप में रखने के निर्देश भी दिए.

haldwani
हल्द्वानी

हल्द्वानी: ग्राम्य विकास एवं चीनी उद्योग मंत्री व नैनीताल जिले के प्रभारी यतीश्वरानंद महाराज रविवार को हल्द्वानी दौरे पर रहे. जहां उन्होंने 31 अक्टूबर को हाथी के हमले में जान गंवाने वाली मृतक नंदी देवी के परिजनों से मुलाकात की और सांत्वना दी. साथ ही आर्थिक सहायता के तौर पर 4 लाख रुपये का चेक दिया.

मंत्री यतीश्वरानंद ने हाथी के हमले में मारी गई नंदी देवी के परिजनों से मुलाकात करते हुए हर संभव मदद का आश्वासन दिया. इस दौरान उन्होंने वन विभाग को निर्देश दिया कि ऐसी व्यवस्था बनाई जाए, जिससे कि मानव वन्यजीव संघर्ष को रोका जा सके. साथ ही ग्रामीण इलाकों में जंगली जानवर के प्रवेश पर भी रोक लगाई जाए. इस दौरान ग्रामीणों ने मंत्री से गुहार लगाई कि बीते दिनों आई आपदा में गौलापार के कई इलाकों के सिंचाई के नहर क्षतिग्रस्त हो गए हैं. ऐसे में किसानों के खेतों तक पानी नहीं पहुंच पा रहा है, जिससे सिंचाई का संकट खड़ा हो गया है.

नंदी देवी के परिजनों से मिले मंत्री यतीश्वरानंद

ये भी पढ़ेंः बेरोजगारों ने किया सीएम आवास कूच, सहायक लेखाकार परीक्षा रद्द करने की मांग

वहीं, मंत्री यतीश्वरानंद सिंचाई विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि किसानों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए तुरंत नहर की व्यवस्थाएं ठीक कराई जाए. ताकि किसानों के फसलों को पानी उपलब्ध हो सके. उन्होंने अफसरों को गौलापार में पांच दिन में अस्थायी नहर का निर्माण करने के निर्देश दिए. जिला प्रभारी मंत्री यतीश्वरानंद ने डीएफओ को मृतका के परिवार से एक व्यक्ति को वन प्रहरी के रूप में रखने के निर्देश दिए.

इसके अलावा जनपद प्रभारी एवं ग्राम्य विकास मंत्री यतीश्वरानंद ने देवीपुरा कोटाबाग में उत्तरांचल उत्थान परिषद द्वारा नवनिर्मित टीकाराम, गोपालदत्त सेवा निकेतन का वैदिक मंत्रों के बीच शुभारंभ किया. सेवा दीप निकेतन में युवाओं हेतु पुस्तकालय, ई-लाइब्रेरी, कौशल विकास एवं मार्गदर्शन की सेवा दी जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.