ETV Bharat / state

2023 में 20 हजार युवाओं को मिलेगी सरकारी नौकरीः धन सिंह रावत

author img

By

Published : Jan 1, 2023, 6:58 PM IST

Updated : Jan 1, 2023, 7:35 PM IST

मंत्री धन सिंह रावत ने हल्द्वानी में कहा कि 2023 में 20 हजार युवाओं को सरकारी नौकरी मिलेगी. इसके अलावा सरकार का लक्ष्य है कि 2023 में हर बच्चे को अच्छी शिक्षा प्राप्त हो. इसके अलावा 2024 तक सरकार प्रदेश को टीबी मुक्त करने का लक्ष्य बनाए हुए है.

Etv Bharat
Etv Bharat

2023 में 20 हजार युवाओं को मिलेगी सरकारी नौकरी.

हल्द्वानीः उत्तराखंड के स्वास्थ्य एवं शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत नए साल के मौके पर हल्द्वानी पहुंचे. जहां मीडिया से बात करते हुए उन्होंने पूरे प्रदेश वासियों को नववर्ष की शुभकामनाएं दी. मंत्री धन सिंह रावत (Minister Dhan Singh Rawat) ने कहा कि नए साल में सरकार जनता के लिए कई योजनाओं (Schemes for the people of Uttarakhand) को लेकर आ रही है. इससे उत्तराखंड का विकास होगा. उन्होंने कहा कि 2023 में सरकार का लक्ष्य है कि हर बच्चे को अच्छी शिक्षा प्राप्त हो सके. इसके अलावा सरकार बेरोजगारों के लिए रोजगार का द्वार खोलने जा रही है.

इसके तहत पूरे प्रदेश में 20 हजार युवाओं को सरकारी नौकरी देने जा रही है. साथ ही लोगों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध हो, इसके लिए हर घर नल हर नल में जल योजना के तहत लोगों को स्वच्छ पानी पहुंचाए जाने का काम किया जा रहा है. इसके अलावा लोगों को मुफ्त में पांच लाख की इलाज हो सके, इसके लिए भी सरकार काम कर रही है. इसके अलावा 2024 तक प्रदेश को टीबी मुक्त (Uttarakhand TB free campaign) करने का लक्ष्य रखा गया है. जबकि उत्तराखंड के 25 साल पूरे होने पर ड्रग्स मुक्त उत्तराखंड के लिए बड़ा आयोजन सरकार करने जा रही है. जिससे कि उत्तराखंड को नशा मुक्त (Drug free Uttarakhand) किया जा सके.
ये भी पढ़ेंः ऋषभ पंत से मिलने के बाद CM धामी बोले- गड्ढे से बचने के दौरान हुआ हादसा, चल रहा बेहतर इलाज

मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि नए साल में सरकार कई ऐसे बेहतर काम करने जा रही है जिससे कि आम जनता उससे लाभान्वित होंगे. गौरतलब है कि धन सिंह रावत तीन दिवसीय हल्द्वानी दौरे पर पहुंचे हैं. जहां उन्होंने भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में पहुंच कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर प्रदेशवासियों को नए वर्ष की शुभकामनाएं दी है.

Last Updated : Jan 1, 2023, 7:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.