ETV Bharat / state

प्रीतम सिंह ने भाजपा पर साधा निशाना कहा- आपदा प्रबंधन में फेल राज्य सरकार

author img

By

Published : Oct 24, 2021, 12:33 PM IST

Updated : Oct 24, 2021, 4:28 PM IST

उत्तराखंड में बीते दिनों हुई मूसलाधार बारिश ने भारी तबाही मचाई है. जिसको लेकर नेताओं का आपदा प्रभावित इलाकों का दौरा जारी है. ऐसे में नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह भी आपदा प्रभावित इलाकों का दौरा कर हल्द्वानी लौटे हैं. जिसके बाद उन्होंने राज्य सरकार के आपदा प्रबंधन को फेल बताया है.

Pritam Singh targets BJP
प्रीतम सिंह

हल्द्वानी: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव नजदीक हैं. ऐसे में पक्ष-विपक्ष के नेताओं का एक-दूसरे पर आरोप लगाने का सिलसिला जारी है. वहीं, कुमाऊं समेत पूरे प्रदेश में बीते दिनों हुई मूसलाधार बारिश ने भारी तबाही मचाई है. जिसको लेकर नेताओं का आपदा प्रभावित इलाकों का दौरा जारी है. ऐसे में नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह भी आपदा प्रभावित इलाकों का दौरा कर हल्द्वानी लौटे हैं. ईटीवी भारत से मुखातिब होते हुए प्रीतम सिंह ने राज्य सरकार के आपदा प्रबंधन तंत्र को फेल बताया है.

प्रीतम सिंह ने भाजपा पर साधा निशाना.

बता दें कि प्रीतम सिंह आज लाल कुआं और बिंदुखता इलाके में गौला नदी से हुए नुकसान और प्रभावित परिवारों से मुलाकात करने पहुंचे. आपदा पीड़ितों से उन्होंने हर संभव मदद करने की बात की है. उन्होंने कहा कि सरकार आपदा प्रभावित इलाकों में राहत नहीं पहुंचा पा रही है. प्रीतम सिंह ने राज्य सरकार के आपदा प्रबंधन तंत्र को फेल बताया है और कहा कि सरकार आपदा राहत कार्यों पर अपनी पीठ खुद थपथपा रही है. हकीकत यह है कि आपदा पीड़ितों तक राहत सामग्री नहीं पहुंच पा रही है. बीजेपी सरकार आपदा पर भी राजनीति कर रही है. इस दैवीय आपदा में बीजेपी सरकार लोगों की मदद करने के बजाय विधानसभा चुनाव का प्रचार-प्रसार कर रही है. उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस द्वारा सरकार की नीतियों की पोल खोलना बीजेपी को राजनीति करना लगता है तो वे ऐसी राजनीति करते रहेंगे.

वहीं, सरकार के इस रवैया से नाराज बीजेपी पार्टी से लोहाघाट विधायक पूर्व फर्त्याल ने भी सरकार पर सवाल खड़े करते हुए आपदा में काम नहीं करने का आरोप लगाया है.

प्रीतम सिंह ने कहा कि 2013 की आपदा के दौरान मौसम का पूर्वानुमान नहीं मिला था, लेकिन 2021 की आपदा आने से पहले सरकार को मौसम का पूर्वानुमान पता लग गया था. ऐसे में सरकार को आपदा प्रबंधन को पहले ही तैयार कर लेना चाहिए था. लेकिन ऐसा नहीं हुआ और जिसके चलते राज्य में काफी नुकसान हो गया है. उन्होंने कहा कि जिस तरह से 2013 में आपदा आई थी और तत्कालीन सरकार द्वारा बेहतर काम करते हुए लोगों तक मदद पहुंचाने का काम किया गया, लेकिन वर्तमान सरकार 2013 की आई आपदा से भी नहीं सबक नहीं ले पाई.

पढ़ें: उत्तराखंड आपदा: मृतकों का आंकड़ा पहुंचा 78, जानें मुख्य सड़कों का हाल

नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह का कहना है कि 2022 विधानसभा चुनाव को लेकर जनता बीजेपी के चाल चरित्र और चेहरे को पहचान चुकी है. इसलिए राज्य की जनता चाहती है कि आने वाले चुनाव में बीजेपी को हटाना है और कांग्रेस को लाना है.

गृहमंत्री अमित शाह के उत्तराखंड दौरे पर प्रीतम सिंह ने कहा कि गृह मंत्री उत्तराखंड पहुंचे और हवाई दौरा किया. लेकिन उत्तराखंड के लिए कोई विशेष राहत पैकेज की अभी तक घोषणा नहीं की. यहां तक कि प्रदेश सरकार के खजाने खाली हो चुके है. ऐसे में उम्मीद थी कि केंद्र सरकार राज्य सरकार को कोई पैकेज देगी.

बता दें कि, कुमाऊं समेत पूरे प्रदेश में बीते दिनों हुई मूसलाधार बारिश ने भारी तबाही मचाई. इस दैवीय आपदा में मरने वालों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है.

Last Updated : Oct 24, 2021, 4:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.