ETV Bharat / state

Surya Grahan 2021: आखिरी सूर्य ग्रहण पर नहीं लगेगा कोई सूतक, जानिए राशियों पर क्या पड़ेगा असर

author img

By

Published : Dec 4, 2021, 3:12 AM IST

आज साल का आखिरी सूर्य ग्रहण (Solar eclipse 2021) लग रहा है. ज्योतिषाचार्य नवीन चंद्र जोशी (Astrologer Navin Chandra Joshi) की मानें तो सूर्य ग्रहण पर कोई सूतक नहीं लगेगा. ऐसे में राशियों पर भी कोई असर नहीं पड़ेगा. सभी तरह के मांगलिक और शुभ कार्य कर सकते हैं.

solar eclipse effects on zodiac signs
सूर्य ग्रहण का राशियों पर असर

हल्द्वानी: साल का आखिरी सूर्य ग्रहण (Solar eclipse 2021) चार दिसंबर यानी आज लगने जा रहा है. यह ग्रहण भारत में नहीं दिखाई देगा. भारतीय समय अनुसार ग्रहण सुबह 10:59 से लगेगा. जो दोपहर 3:07 तक रहेगा. ग्रहण की अवधि करीब 4 घंटे तक रहेगी. ज्योतिषचार्यों की मानें तो इस ग्रहण का भारत में किसी तरह का कोई असर नहीं पड़ेगा और न ही इसका कोई सूतक काल होगा.

ज्योतिषाचार्य नवीन चंद्र जोशी (Astrologer Navin Chandra Joshi) ने बताया कि ग्रहण मार्गशीर्ष मास की अमावस्या को वृश्चिक और जेष्ठा नक्षत्र में लगने जा रहा है. यह ग्रहण भारत में नहीं दिखाई देगा. भारत में अदृश्य होने के चलते इसका सूतक काल नहीं माना जाएगा. मान्यता है कि सूर्य ग्रहण से 12 घंटे पहले सूतक शुरू हो जाता है. इस तरह की इस ग्रहण (Surya Grahan 2021) में कोई सूतक नहीं लगेगा. इस ग्रहण में देश के लोग सभी तरह के अपनी मांगलिक और शुभ कार्य कर सकते हैं.

सूर्य ग्रहण का राशियों पर असर.

ये भी पढ़ेंः 4 दिसंबर को शनि अमावस्या, बिगड़े काम सुधारने के लिए जरूर आजमाएं यह उपाय

ज्योतिषाचार्य के अनुसार भारत में इस ग्रहण के दृश्य नहीं होने के चलते किसी भी राशियों पर इसका प्रभाव नहीं (solar eclipse effects on zodiac signs) पड़ेगा. बता दें कि 19 नवंबर को साल का आखिरी चंद्र ग्रहण लगा था. उसके 15 दिन बाद यानी 4 दिसंबर को साल का आखिरी सूर्य ग्रहण लग रहा है. इन दिन शनि अमावस्या 2021 (Shani Amavasya 2021) भी है और इस दौरान शनि का पूजा करना विशेष महत्व माना जाता है. मान्यता है कि शनि की पूजा करने से सभी तरह के कष्ट दूर होते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.