ETV Bharat / state

नैनीताल में जमकर बरसे मेघ, किसानों के चेहरे खिले

author img

By

Published : Jun 25, 2020, 10:17 PM IST

Updated : Jun 25, 2020, 10:45 PM IST

सरोवर नगरी नैनीताल समेत आसपास के क्षेत्रों में जमकर बारिश हुई. जिससे एक बार फिर झीलों के शहर नैनीताल में ठंड वापस लौट आई है.

Nainital
नैनीताल में हुई जबरदस्त बारिश,

नैनीताल: सरोवर नगरी नैनीताल समेत आसपास के क्षेत्रों में गुरुवार को जमकर बारिश हुई. जिससे एक बार फिर झीलों के शहर नैनीताल में ठंड लौट आई है. अचानक हुई इस बारिश और आंधी की वजह से कई स्थानों पर पेड़ गिर गए. जिस वजह से नैनीताल के मल्लीताल और अयरपट्टा क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति ठप हो गई. हालांकि किसानों की फसलों के लिए ये बारिश वरदान के रुप में आई है.

नैनीताल में जमकर बरसे मेघ, किसानों के चेहरे खिले

वहीं, प्रदेश में मौसम विभाग की भविष्यवाणी एक बार फिर सटीक साबित हुई. नैनीताल समेत जिले के कई क्षेत्रों में मौसम ने करवट बदली और शाम को झमाझम बारिश हुई, जिस वजह से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया. वहीं दूसरी ओर नैनीताल के मैदानी और पहाड़ी क्षेत्रों में एक बार फिर से ठंड ने दस्तक दे दी है.

पढ़े- महंगाई को लेकर सड़क पर उतरी कांग्रेस, मानव श्रृंखला बनाकर सरकार के खिलाफ की नारेबाजी

भले ही बारिश के चलते लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा हो. लेकिन पहाड़ी क्षेत्र के किसानों के लिए बारिश काफी फायदेमंद साबित होगी, क्योंकि पहाड़ में इस वक्त आलू, शिमला मिर्च, गोभी और टमाटर की फसल होती है और ये बारिश इन फसलों के लिए काफी फायदेमंद होगी. बारिश से पहाड़ के किसान काफी खुश नजर आ रहे हैं. किसानों को उम्मीद है कि लॉकडाउन की वजह से उन्हें जो नुकसान हुआ, उसकी भरपाई इस बार की फसल से हो जाएगी.

Last Updated : Jun 25, 2020, 10:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.