ETV Bharat / state

नाबालिग से गैंगरेप मामले में 11 मई को होगी हाईकोर्ट में सुनवाई, ये है पूरा मामला

author img

By

Published : Apr 27, 2022, 2:35 PM IST

हाईकोर्ट (Uttarakhand High Court Nainital) ने पिथौरागढ़ में 14 साल की नाबालिग लड़की को बहला-फुसला कर भगा ले जाने व उसके साथ गैंग रेप के मामले में सुनवाई की. मामले को सुनने के बाद अगली सुनवाई के लिए 11 मई की तिथि नियत की है. पूर्व के आदेश के क्रम में सरकार की तरफ से कहा गया कि एसएसपी द्वारा मौका मुआयना किया गया. पीड़िता व उसके परिवार को सुरक्षा दे दी गयी है.

Uttarakhand High Court Nainital
उत्तराखंड हाईकोर्ट नैनीताल

नैनीताल: उत्तराखंड हाईकोर्ट (Uttarakhand High Court Nainital) ने पिथौरागढ़ में 14 साल की नाबालिग लड़की को बहला-फुसला कर भगा ले जाने व उसके साथ गैंग रेप करने को लेकर स्वतः संज्ञान लिए जाने वाली याचिका पर सुनवाई की. मामले को सुनने के बाद कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश संजय कुमार मिश्रा व न्यायमूर्ति आरसी खुल्बे की खंडपीठ ने अगली सुनवाई के लिए 11 मई की तिथि नियत की है. पूर्व के आदेश के क्रम में सरकार की तरफ से कहा गया कि एसएसपी द्वारा मौका मुआयना किया गया. पीड़िता व उसके परिवार को सुरक्षा दे दी गयी है. दो अन्य आरोपियों के खिलाफ एनबीडब्ल्यू जारी कर दिए हैं और आगे की जांच जारी है.

मामले के अनुसार कोर्ट ने एक शिकायती पत्र का स्वतः संज्ञान लिया. जिसमें कहा गया कि विगत 1 मार्च 2022 को शिवरात्रि के दिन पिथौरागढ़ निवासी एक व्यक्ति ने अपनी 14 साल की नाबालिग लड़की के मंदिर जाने व वापस घर न आने की रिपोर्ट थाना जाजरदेवल में दर्ज कराई. मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी पिथौरागढ़ लोकेश्वर सिंह द्वारा उक्त गुमशुदा की तलाश हेतु एक टीम गठित की गई. जिस पर थानाध्यक्ष जाजरदेवल के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा सम्भावित स्थानों में तलाशी अभियान चलाते हुए गुमशुदा पीड़िता को 6 मार्च 2022 को रावल गांव क्षेत्र से ढूंढ कर लिया गया था.

पढ़ें-नाबालिग से दुष्कर्म और हत्या के आरोपी को फांसी के फैसले पर HC में सुनवाई

पुलिस टीम द्वारा गुमशुदा उपरोक्त का मेडिकल परीक्षण कराने के पश्चात न्यायालय के समक्ष आईपीसी की धारा- 164 के अन्तर्गत बयान दर्ज कराये गए. अपने बयानों में नाबालिग लड़की द्वारा बताया कि उसको नशा देकर 6 लड़कों द्वारा गैंग रेप किया गया और इस दौरान उसे अपने साथ ही रखा. 7 मार्च 2022 को पुलिस टीम द्वारा चार आरोपियों संजय कुमार उर्फ संजू, नीरज कुमार, प्रकाश राम तथा किशोर शर्मा को गिरफ्तार जेल भेज दिया गया. जबकि इस मामले में अन्य आरोपियों को पुलिस ढूंढ नहीं पाई है. पत्र में यह भी कहा गया है कि घटना होने के छह दिन बाद पुलिस हरकत में आई, जबकि सीसीटीवी फुटेज पुलिस को उनके द्वारा पहले ही दे दी थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.