ETV Bharat / state

स्वास्थ्य विभाग गांव गांव लगाए चौपाल, मंत्री धन सिंह रावत का निर्देश

author img

By

Published : Dec 31, 2022, 1:28 PM IST

उत्तराखंड में स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का हाल किसी से छुपा नहीं है. लोग बेहतर इलाज के लिए अन्य जनपदों का रुख करते हैं. जिससे उन्हें काफी अतिरिक्त धन व्यय करना पड़ता है. कमोवेश ऐसी स्थिति प्रदेश के सभी जिलों में देखी जा सकती है. समय-समय पर जिसकी तस्वीर अक्सर सामने आती रहती है. लेकिन इसी के इतर उत्तराखंड के स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने के लिए जुटे हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

स्वास्थ्य विभाग गांव गांव लगाएगा चौपाल

हल्द्वानी: स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत (Health Minister Dhan Singh Rawat) ने मेडिकल कॉलेज सभागार में स्वास्थ्य विभाग के जिला स्तरीय समीक्षा बैठक ली. इस दौरान राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, स्वास्थ्य विभाग, मेडिकल कॉलेज और आयुष्मान कार्ड की समीक्षा की और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. इस मौके पर स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि प्रदेश में नए वेलनेस सेंटर (new wellness center) बनाए जाएंगे, जिससे लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिल सके. धन सिंह रावत ने प्रदेश के हर दूरस्थ गांव में जल्द स्वास्थ्य चौपालों को लेकर मंथन किया.

गौर हो कि प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं को पटरी पर लाने के लिए स्वास्थ्य मंत्री लगातार प्रयासरत हैं. जिला भ्रमण के दौरान मंत्री द्वारा अधिकारियों को सख्त दिशा-निर्देश दिए जा रहे हैं. जिससे लोगों को बेहतर उपचार मिले सके. इसी कड़ी में स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि प्रदेश में 1800 नए वेलनेस सेंटर बनाए जा रहे हैं. जिनमें सीएचओ, एएनएम और आशा वर्कर्स को तैनात किया जाएगा. साथ ही प्रदेश के हर दूरस्थ गांव में जल्द स्वास्थ्य चौपालें भी लगाई जाएंगी. धन सिंह रावत ने कहा कि सरकार की पहली प्राथमिकता है कि दूरस्थ गांव के हर व्यक्ति तक स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचे. इसके अलावा हर ब्लॉक मुख्यालय में भी डॉक्टरों के लिए आवास बनाए जा रहे हैं.
पढ़ें-स्वदेश दर्शन योजना: पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए पिथौरागढ़ और चंपावत के लिए 140 करोड़ रुपए स्वीकृत

गर्भवती महिलाओं के लिए भी अब गांव तक खुशियों की सवारी पहुंचेगी, जिससे उन्हें अस्पताल आने जाने में किसी तरह की कोई दिक्कत ना हो. स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि कोविड के बढ़ते मामलों को देखते हुए बूस्टर डोज भी तेजी से लगाई जा रही है. बैठक में निदेशक सहित स्वास्थ्य विभाग के सभी अधिकारी मौजूद रहे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन के निधन पर कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत ने दुख जताते हुए कहा कि हम सब सुख की इस घड़ी में उनके साथ खड़े हैं. भगवान से प्रार्थना है कि परिवारजनों को इस दुख की घड़ी को सहन करने के साथ ही पुण्य आत्मा को अपने चरणों में स्थान दें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.