ETV Bharat / state

मासूम की मौत के बाद झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ स्वास्थ्य विभाग की कार्रवाई, 2 क्लीनिक सील

author img

By

Published : Jun 1, 2022, 8:16 AM IST

लालकुआं के बिंदुखत्ता क्षेत्र में झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ स्वास्थ्य विभाग ने कार्रवाई की है. स्वास्थ्य विभाग ने दो क्लीनिक सील किए हैं. साथ ही क्लीनिक संचालकों से जवाब मांगा है.

clinic seal
क्लीनिक सील

हल्द्वानी: नैनीताल के लालकुआं के बिंदुखत्ता में झोलाछाप डॉक्टर के इलाज से 2 साल की मासूम की मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग की नींद खुली है. स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन की टीम ने लालकुआं और बिंदुखत्ता क्षेत्र में अभियान चलाकर झोलाछाप डॉक्टरों के क्लीनिक पर छापामारी की. हालांकि कार्रवाई के दौरान झोलाछाप डॉक्टर मौका पाकर क्लीनिक बंद कर फरार रहे. स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन की टीम ने कई क्लीनिक से ग्लूकोज की खाली बोतल और खाली इंजेक्शन बरामद किए हैं. इस दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीम ने दो झोलाछाप डॉक्टरों के क्लीनिक को सील करने की भी कार्रवाई की है.

गौरतलब है कि लालकुआं क्षेत्र के कई इलाकों में झोलाछाप डॉक्टर लोगों का इलाज कर रहे हैं जो जानलेवा साबित हो रहा है. 24 मई को एक मासूम की इलाज के दौरान मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम क्षेत्र में छापामारी कर झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ अभियान चला रही है. डिप्टी सीएमओ रश्मि पंत कहना है कि झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. दो क्लीनिक को सील करने की कार्रवाई की गई और क्लीनिक चलाने वाले डॉक्टर से जवाब मांगा जाएगा.
ये भी पढ़ेंः हल्द्वानी: झोलाछाप डॉक्टर की लापरवाही से एक बच्चे की मौत, एक की हालत गंभीर

बता दें कि लालकुआं क्षेत्र के बिंदुखत्ता में झोलाछाप डॉक्टर से इलाज कराने के दौरान तबीयत बिगड़ने के चलते 2 साल के मासूम लक्ष्य की मौत हो गई थी. जबकि दूसरे परिवार का एक अन्य बच्चा गंभीर हालात में अस्पताल में भर्ती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.