ETV Bharat / state

हरीश रावत बोले- कांग्रेस ने हिला दिया यूपी में योगी आदित्यनाथ का सांप्रदायिक वटवृक्ष

author img

By

Published : Feb 18, 2022, 10:52 AM IST

Updated : Feb 18, 2022, 11:14 AM IST

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने भाजपा पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि यूपी में योगी के सांप्रदायिकता के वटवृक्ष को कांग्रेस ने हिला दिया है और योगी सरकार का गिरना निश्चित है. हरीश रावत को आज पंजाब चुनाव में प्रचार करने जाना था. हालांकि अचानक देहरादून में कोई कार्यक्रम होने के कारण उनका पंजाब का आज का दौरा टल गया है.

Former CM Harish Rawat
पूर्व सीएम हरीश रावत

हल्द्वानी: उत्तराखंड में मतदान समाप्त होने के बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत चुनाव प्रचार के लिए आज पंजाब जाने वाले थे. अचानक उन्हें देहरादून जाना पड़ा है, जिस कारण उनका पंजाब का दौरा टल गया है. इस मौके पर हरीश रावत ने कहा है कि पंजाब में कांग्रेस प्रत्याशी की दो-तीन सभाएं होनी हैं, जिनका वो बाद में प्रचार करेंगे.

हरीश रावत ने कहा है कि उत्तराखंड, गोवा, पंजाब, मणिपुर में उनकी सरकार बनने जा रही है. जबकि यूपी में योगी के सांप्रदायिकता के वटवृक्ष को कांग्रेस ने हिला दिया है और योगी सरकार का गिरना निश्चित है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के हिस्से में कितना आता है यह आने वाला समय बताएगा, लेकिन यूपी में योगी की सरकार नहीं बनेगी.

हरीश रावत का योगी सरकार पर निशाना.

पढ़ें-यशपाल आर्य ने चुकाया हरीश रावत का अहसान !, CM पद के लिए दिया समर्थन

मतदान के बाद उत्तराखंड भाजपा में मचे घमासान और प्रत्याशियों द्वारा पार्टी के लोगों पर भीतरघात करने का आरोप लगाने पर हरीश रावत ने भाजपा पर सवाल खड़े किए हैं. हरीश रावत ने कहा है कि भाजपा के टूटे हुए मनोबल का परिणाम है कि उनके प्रत्याशी और विधायक अपने ही लोगों के ऊपर आरोप लगा रहे हैं. उन्होंने कहा कि जिसकी जैसी रही करनी, वैसी भरनी. भाजपा को उसकी अपनी करनी का फल मिल रहा है. हरीश रावत ने कहा है कि चार राज्यों में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है. आम आदमी पार्टी कहीं भी किसी भी मोर्चे पर नहीं दिख रही है.

Last Updated : Feb 18, 2022, 11:14 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.