ETV Bharat / state

हल्द्वानी के कलसिया नाले ने लिया रौद्र रूप, खतरे की जद में आए कई मकान

author img

By

Published : Aug 16, 2021, 3:06 PM IST

पहाड़ों में बारिश का असर मैदानी क्षेत्रों में देखने को मिल रहा है. हल्द्वानी के कलसिया नाले ने रौद्र रूप धारण कर लिया है.

Haldwani Kalsia Drain
Haldwani Kalsia Drain

हल्द्वानी: पहाड़ों में लगातार हो रही बारिश की वजह से नदी नाले उफान पर हैं. पहाड़ से भारी मात्रा में पानी आने से हल्द्वानी स्थित कलसिया नाला रौद्र रूप ले चुका है. वहीं, नाले के तेज बहाव की वजह से कटाव शुरू हो गया है. कटाव की जद में कई घर आ गए हैं. बिजली के पोल भी गिरने की स्थिति में हैं. ऐसे में उप जिलाधिकारी ने नाले का निरीक्षण कर लोगों को घर खाली कर सुरक्षित जगह पर जाने का निर्देश दिया है.

उप जिलाधिकारी मनीष कुमार सिंह ने बताया कि सिंचाई विभाग, पीडब्ल्यूडी और विद्युत विभाग से वार्ता कर नाले को दुरुस्त कराने और बिजली का पोल अन्य जगह शिफ्ट किया जाएगा. एसडीएम ने कहा कि किसी तरह का जान माल का नुकसान ना हो, इसको लेकर नाले के जद में आने वाले परिवारों को सुरक्षित जगह पर जाने को निर्देशित किया गया है.

हल्द्वानी स्थित कलसिया नाले का रौद्र रूप.

पढ़ें- BJP की जन आशीर्वाद यात्रा: केंद्रीय राज्यमंत्री अजय भट्ट ने रुड़की से किया आगाज

वहीं, ग्रामीणों का कहना है कि नाले में अचानक पानी आ जाने के चलते आधा दर्जन घर नाले के कटाव में आ गए हैं. ऐसे में डर सता रहा है कि रात में नाले में अगर ज्यादा पानी आता है तो जान माल का खतरा भी हो सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.