ETV Bharat / state

UKSSSC मामले के बीच अब भैंस खोजेगी उत्तराखंड पुलिस, CM धामी के निर्देश पर मुकदमा दर्ज

author img

By

Published : Sep 4, 2022, 3:17 PM IST

Updated : Sep 4, 2022, 3:25 PM IST

इसी साल जनवरी माह में गोरापड़ाव अर्जुनपुर निवासी खष्टी देवी की दो भैंस गोशाला से चोरी हो गई थी. मामले में उन्होंने पुलिस को शिकायत की, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. जिसके बाद पीड़ित ने सीएम धामी से मामले की शिकायत की. मामले में सीएम धामी ने डीजीपी को कार्रवाई के निर्देश दिए. वहीं, डीजीपी के निर्देश पर हल्द्वानी कोतवाली में भैंस चोरी मामले में मुकदमा दर्ज किया.

buffalo theft case in haldwani
हल्द्वानी में भैंस चोरी का मामला

हल्द्वानी: मंडी पुलिस चौकी क्षेत्र में भैंस चोरी (Buffalo theft in Mandi police chowki area) का मामला सामने आया है. मामले में पीड़ित ने हरिद्वार कोतवाली में शिकायत दर्ज (Complaint filed in Haridwar Kotwali) कराया, जिसके आधार पर हल्द्वानी पुलिस ने भैंस चोरी मामले में मुकदमा दर्ज (Case registered in buffalo theft case) कर जांच में जुट गई है.

बताया दें कि मंडी पुलिस चौकी क्षेत्र के गोरापड़ाव अर्जुनपुर निवासी खष्टी देवी की परिवार का आजीविका का मुख्य साधन पशुपालन है. 21 जनवरी 2022 को खष्टी देवी के गौशाला से 2 भैंस चोरी (2 buffalo stolen from Khashti Devi cowshed) हो गई. भैंस की तलाश के लिए खष्टी देवी पिछले 8 महीनों से अधिकारियों और थानों का चक्कर लगा रही थी, लेकिन पुलिस केवल उनको आश्वासन दे रही थी.

ये भी पढ़ें: UKSSSC पेपर लीकः सरगना सैय्यद का गुर्गा संपन्न राव अरेस्ट, 92 लाख कैश बरामद

जिसके बाद पीड़ित खष्टी देवी ने इसकी शिकायत मुख्यमंत्री से की थी. जिसके बाद मुख्यमंत्री ने पूरे मामले में डीजीपी को निर्देश दिया था. डीजीपी के निर्देश के बाद हल्द्वानी पुलिस ने भैंस चोरी का मुकदमा दर्ज किया है. बताया जा रहा है कि खट्टी देवी की आर्थिक स्थिति सही नहीं है. जैसे तैसे वह अपने परिवार का भरण पोषण करती हैं. भैंसों का दूध बेचकर उनको आमदनी होती है.

कोतवाली प्रभारी हरेंद्र चौधरी ने कहा पीड़ित महिला की तहरीर पर हल्द्वानी कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया (Haldwani police registered case of buffalo theft) गया है. मंडी पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. वही, मामले में पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज नहीं करने पर डीजीपी ने हल्द्वानी पुलिस के प्रति नाराजगी जाहिर की है. डीजीपी ने कहा किसी भी पीड़ित को पुलिस द्वारा सुनवाई की जाए और आवश्यकता पड़ने पर मुकदमा दर्ज करें.

Last Updated : Sep 4, 2022, 3:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.