ETV Bharat / state

कोरोना काल में हल्द्वानी नगर निगम ने खर्चे 1 करोड़ 75 लाख, पशु-पक्षियों के खाने पर खर्च हुए 16 लाख

author img

By

Published : Jun 22, 2020, 4:10 PM IST

हल्द्वानी नगर निगम ने कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर अभी तक 1 करोड़ 75 लाख रुपये खर्च किया है. जिसमें से सिर्फ सैनिटाइजेशन पर ही 68 लाख रुपये लगे हैं.

हल्द्वानी नगर निगम
हल्द्वानी नगर निगम

हल्द्वानीः कोरोना संक्रमण से बचने के लिए नगर निगम में करीब एक करोड़ 75 लाख रुपए खर्च किए हैं. जिसमें से 68 लाख रुपए अकेले सैनिटाइजेशन पर खर्च हुए हैं. जबकि प्रवासियों और जरूरतमंदों तक राशन वितरण में 36 लाख रुपए का खर्च किया गया है.

नगर निगम के मेयर जोगेंद्र पाल सिंह रौतेला ने बताया कि कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए नगर निगम ने व्यापक स्तर पर शहर के सभी वार्डों में सैनिटाइजेशन का काम किया है. जिसके तहत 59 टैंकरों के माध्यम से शहर के सभी वार्डों का समय-समय पर सैनिटाइजेशन किया गया. जन जागरुकता अभियान के तहत नगर निगम द्वारा लोगों तक सैनिटाइजर और मास्क भी उपलब्ध कराए गए. यहां तक कि होम क्वारंटाइन व्यवस्था का देखभाल भी नगर निगम द्वारा किया गया.

हल्द्वानी नगर निगम ने खर्चे 1 करोड़ 75 लाख

जोगेंद्र पाल सिंह रौतेला ने बताया कि भारत सरकार और राज्य सरकार के सभी गाइडलाइन्स का पालन करते हुए नगर निगम हल्द्वानी ने इस महामारी को रोकने में अपना बड़ा योगदान दिया है. शहर को सैनिटाइज और मास्क वितरण में 68 लाखों रुपए खर्च किए गए हैं. जबकि आवारा पशुओं और पक्षियों के भोजन पर करीब 16 लाख रुपए खर्च किए गए. जबकि प्रवासियों और जरूरतमंदों तक राशन पहुंचाने में 36 लाख रुपए खर्च किया गया है. इस तरह नगर निगम द्वारा करीब एक करोड़ 75 लाख रुपए खर्च किया गया.

पढ़ेंः VIDEO: भारत-चीन को जोड़ने वाले वैली ब्रिज पर बड़ा हादसा, गुजर रहा था ट्रक और भरभराकर गिर गया पुल

मेयर जोगेंद्र पाल सिंह रौतेला ने बताया कि खर्च का अधिकतर बजट नगर निगम द्वारा अपने संसाधनों से उपलब्ध किया गया है. इसके अलावा सांसद निधि से 40 लाख रुपए प्राप्त हुए हैं. सबसे ज्यादा सीएसआर फंड के तहत 15 लाख रुपए नगर निगम को प्राप्त हुए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.