ETV Bharat / state

सड़क पर 'राज' कर चला रहा था दुकान, नगर निगम ने लगाया एक लाख का जुर्माना

author img

By

Published : Oct 13, 2021, 9:16 PM IST

हल्द्वानी में एक दुकानदार सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाकर सड़क किनारे दुकान लगाए बैठा था. जिस पर नगर निगम ने दुकान के सामान को जब्त कर लिया है. साथ ही दुकानदार पर 1 लाख 16 हजार का जुर्माना भी लगाया है.

action against shopkeeper
दुकानदार पर जुर्माना

हल्द्वानीः अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत नगर निगम की टीम ने फेब्रिकेशन की दुकान के सामान को जब्त किया. साथ ही दुकानदार पर सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के मामले में 1 लाख 16 हजार रुपए का जुर्माना लगाया. वहीं, कारोबारी को नगर आयुक्त ने 3 दिन के भीतर जुर्माना जमा करने के आदेश दिए हैं.

दरअसल, नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय की मौजूदगी में नगर निगम की टीम ने हीरानगर क्षेत्र में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया. इसके तहत अवैध रूप से चल रही फैब्रिकेशन की दुकान की जांच पड़ताल की. जिसमें दुकानदार के पास कोई लाइसेंस नहीं मिला. जबकि, दुकान भी सड़क पर संचालित की जा रही थी. जिससे सड़क काफी क्षतिग्रस्त हो गई थी. इसके अलावा सड़क पर भारी मात्रा में लोहे के सामान भी बिखरे हुए थे. जिस पर नगर आयुक्त ने तत्काल कार्रवाई करते हुए सामान को जब्त किया और दुकानदार पर ₹1,16000 का जुर्माना लगाया.

ये भी पढ़ेंः कैबिनेट के फैसले से नाखुश उपनल कर्मी सड़क पर उतरे, कहा- सरकार ने दिया धोखा

नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय ने बताया कि जांच पड़ताल में पता चला कि दुकानदार की ओर से सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया गया है. जिसके बाद आकलन कर दुकानदार के खिलाफ जुर्माने की कार्रवाई की गई. 3 दिन के भीतर जुर्माना जमा नहीं किए जाने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. नगर आयुक्त ने कहा कि सरकारी संपत्ति नुकसान पहुंचाए जाने पर जुर्माने के साथ साथ जब्त किए गए सामान छोड़े जाने की एवज में भी कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.