ETV Bharat / state

शराब ठेकों से ठेकेदारों ने मोड़ा मुंह, नहीं मिला दुकानों का कोई खरीदार

author img

By

Published : Jun 12, 2022, 9:42 AM IST

Updated : Jun 12, 2022, 10:37 AM IST

वर्तमान समय में अब शराब कारोबारियों के लिए शराब का काम घाटे का सौदा बन रहा है. जिसका नतीजा है कि सरकार द्वारा आवंटित शराब की दुकानों (Liquor shops allotted by government) को चलाने के लिए ठेकेदार नहीं मिल रहे हैं. जिस कारण सरकार को राजस्व का घाटा हो रहा है.

Haldwani Latest News
कॉनसेप्ट इमेज

हल्द्वानी: एक समय था जब शराब के कारोबार के लिए वर्चस्व की लड़ाई होती थी. शराब की दुकानों के टेंडर प्रक्रिया (liquor shop tender process) में बोली लगाने के लिए शराब कारोबारी आपस में भिड़ तक जाते थे, लेकिन वर्तमान समय में अब शराब कारोबारियों के लिए शराब का काम घाटे का सौदा बन रहा है. जिसका नतीजा है कि सरकार द्वारा आवंटित शराब की दुकानों (Liquor shops allotted by government) को चलाने के लिए ठेकेदार नहीं मिल रहे हैं. ऐसे में सरकार को भी शराब से मिलने वाले करोड़ों रुपए का राजस्व का घाटा उठाना पड़ रहा है.

संयुक्त आबकारी आयुक्त (Joint Excise Commissioner) केके कांडपाल ने बताया कि अल्मोड़ा जनपद में पांच जबकि उधम सिंह नगर में 8 और पिथौरागढ़ में 1 दुकानों का आवंटन नहीं हो पाया है. इन दुकानों को आवंटन करने के प्रयास किए जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि नैनीताल और उधम सिंह नगर जनपद से शराब से मिलने वाले अधिभार अभी भी ₹34 करोड़ रुपए बकाया है.

शराब ठेकों से ठेकेदारों ने मोड़ा मुंह

पढ़ें-हल्द्वानीः 4 मई से खुलेंगी शराब की दुकानें, लागू हुए नए नियम

शराब कारोबारियों से राजस्व वसूलने के लिए नोटिस जारी किया गया है, उधम सिंह नगर, नैनीताल जनपद छोड़ सभी जनपदों से पिछले वित्तीय वर्ष के अधिभार जमा करा लिया गया है. उन्होंने बताया कि नैनीताल जनपद में 2 दुकानें हैं, जबकि उधम सिंह नगर में 15 दुकानें ऐसी हैं, जिन शराब स्वामियों के द्वारा अधिभार जमा नहीं कराया गया है. इनके खिलाफ अब दुकानों के निरस्तीकरण की कार्रवाई के लिए डीएम को पत्र भेजा गया है.

पढ़ें-'मधुशाला' पर ताला, मायूस लौटे पीने वाले

जानकारों की मानें तो बताया जा रहा है कि शराब कारोबारियों के लिए शराब का कारोबार धीरे-धीरे घाटे का सौदा बन रहा है. क्योंकि पूर्व में 1 साल के लिए दुकानों की नीलामी प्रक्रिया होती थी, लेकिन वर्तमान में 2 साल के लिए दुकानों का आवंटन होने के बाद बहुत से शराब दुकानदार घाटे में चले गए हैं. जिसके चलते अब शराब कारोबारी शराब के कारोबार से हाथ खींच रहे हैं.

Last Updated : Jun 12, 2022, 10:37 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.