ETV Bharat / state

हल्द्वानी: गौलापार में तेज रफ्तार कार पेड़ से टकराई, चार दोस्तों की मौत, एक घायल

author img

By

Published : Feb 15, 2022, 8:18 AM IST

हल्द्वानी में बीती रात करीब 12 बजे सड़क हादसे में चार युवकों की मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है. घायल युवक का नजदीकी अस्पताल में इलाज चल रहा है.

Haldwani
हल्द्वानी

हल्द्वानी: काठगोदाम थाना क्षेत्र के गौलापार के कुंवरपुर में बीती रात करीब 12 बजे भीषण सड़क हादसा हुआ है. जहां एक तेज रफ्तार कार पेड़ से टकरा गई और पास की दुकान में जा घुसी. हादसे में चार दोस्तों की मौत हो गई, सभी हल्द्वानी के रहने वाले हैं, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल है, जिसका इलाज चल रहा है.

बताया जा रहा है कि पांच दोस्त स्विफ्ट डिजायर कार से हल्द्वानी से चोरगलिया की ओर जा रहे थे, तभी बीती रात करीब 12 बजे उनकी कार अनियंत्रित होकर एक पेड़ से जा टकराई, जिसमें सभी गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस और ग्रामीणों ने 108 की मदद से घायलों को अस्पताल भेजा, जहां डॉक्टरों ने चार युवकों को मृत घोषित कर दिया, जबकि एक की हालत गंभीर बनी हुई है. मरने वालों में दो युवक 19 साल के जबकि एक 23 और एक 25 साल था.

पढ़ें- रेलवे ट्रैक पर सेल्फी लेना पड़ा भारी, ट्रेन से टकराकर युवक की मौत

मृतक का नाम अक्षय अहूजा, कार्तिक डोभाल, चित्रेश गुप्ता और प्रियांशु हैं, जो हल्द्वानी के अलग-अलग क्षेत्रों के रहने वाले हैं, जबकि कमल पांडे गंभीर घायल है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.