ETV Bharat / state

108 कार्यालय में अचानक लगी आग, दस्तावेज समेत कीमती सामान खाक

author img

By

Published : May 13, 2019, 7:54 PM IST

कालाढूंगी में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के परिसर में बने 108 कार्यालय में अचानक आग लगी. आग लगने से कार्यालय में रखे जरूरी कागजात जलकर राख हो गया.

108 कार्यालय में अचानक लगी आग.

रामनगरः कालाढूंगी स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के परिसर में बने 108 कार्यालय में अचानक आग लग गई. जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई. मौके पर मौजूद कर्मचारियों ने आग को खुद ही बमुश्किल बुझाया. वहीं, आग लगने से कार्यालय में रखे जरूरी कागजात जलकर राख हो गए.

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के परिसर में स्थित 108 कार्यालय में लगी आग.


जानकारी के मुताबिक सोमवार को कालाढूंगी के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के 108 एंबुलेंस के कार्यालय में अज्ञात कारणों से आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया. आग की लपटें देख स्वास्थ्य केंद्र में मौजूद कर्मचारियों ने आनन-फानन में आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन तबतक सारा सामान जलकर राख हो गया.


ये भी पढ़ेंः CM के गृहक्षेत्र का हालः एक साल में ही लीक करने लगी पानी की टंकी, बूंद-बूंद को तरस रही जनता


वहीं, कर्मचारियों की मानें तो आग लगने से जरूरी दस्तावेज और रिकॉर्ड जलकर खाक हो गए हैं. गनीमत ये रही कि आग लगने के दौरान कार्यालय के भीतर कोई भी कर्मचारी मौजूद नहीं था. जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया. आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है.

Intro:नोट- इस खबर से संबंधित विजुअल मेल से भेजा गया है। जबकि स्क्रिप्ट मोजो से भेजी गई है। कृपया दोनों को चैक कर लें।

एंकर- कालाढूंगी के सामुदायिक केंद्र के परिसर में बने 108 कार्यालय मैं अचानक आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। सामुदायिक के केंद्र के कर्मचारियों ने आग को बुझाया गनीमत रही कोई जन हानि नहीं हुई परंतु कार्यालय की जरूरी कागजात चलकर राख हो गए।


Body:वी ओ- कालाढूंगी के प्राथमिक स्वास्थ केंद्र में सोमवार को अज्ञात कारणों के चलते परिसर मैं बने 108 एंबुलेंस के कार्यालय में आग लगने से अफरा-तफरी मच गई आग ने देखते ही देखते विकराल रुप धारण कर लिया कार्यालय के अंदर रखी सभी वस्तुओं को आग ने अपनी चपेट में ले लिया। उस समय स्वास्थ केंद्र में मौजूद कर्मचारियों ने आग को बुझाने का प्रयास किया परंतु जब तक वह आग बुझाने में सफल हो पाते तब तक जलकर सब कुछ राख हो चुका था । आग लगने से आवश्यक कागजी सामग्री एवं रिकॉर्ड जलकर खाक हो चुके थे। जिस समय आग लगी उस समय कोई भी सेवा का कर्मचारी मौजूद नही था। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नही हुई।


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.