ETV Bharat / state

'स्पेशल-26' की तर्ज पर छापेमारी की कर रहे थे तैयारी, 2 फर्जी CBI अधिकारी चढ़े पुलिस के हत्थे

author img

By

Published : Jul 27, 2019, 10:18 PM IST

Updated : Jul 27, 2019, 11:00 PM IST

नैनीताल में पुलिस ने दो फर्जी सीबीआई अधिकारियों को गिरफ्तार किया है. दोनों फर्जी अधिकारी स्पेशल 26 फिल्म की तर्ज पर सेंधमारी की योजना बना रहे थे.

fake cbi officer arrested

नैनीतालः सरोवर नगरी में दो फर्जी सीबीआई अधिकारी पुलिस के हत्थे चढ़े हैं. मौके पर युवकों के पास से वॉकी-टॉकी, फर्जी आईडी कार्ड समेत राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के नाम का फर्जी लेटर भी बरामद हुआ है. जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है. वहीं, दोनों फर्जी अधिकारी 'स्पेशल 26' की तर्ज पर सेंधमारी की योजना बना रहे थे. आरोपी में सेवानिवृत पुलिसकर्मी भी शामिल है.

पुलिस की गिरफ्त में 2 फर्जी CBI अधिकारी.

जानकारी के मुताबिक बीते दिनों पुलिस को मुखबिर की जरिए एक सूचना मिली थी. जिस पर पुलिस ने दबिश देते हुए मल्लीताल के चाटन लॉज क्षेत्र पहुंची. इस दौरान मौके पर एक संदिग्ध युवक को पुलिस ने पकड़ा और पूछताछ की. इतना ही नहीं युवक खुद को सीबीआई में आईजी बताकर रौब दिखाने लगा. जिस पर पुलिस ने आईडी कार्ड दिखाने को कहा. आईडी कार्ड ना दिखाने पर पुलिस को युवक पर शक हुआ और हिरासत में ले लिया.

ये भी पढ़ेंः आजम खान और ओवैसी को लेकर हरदा का बड़ा बयान, बोले- पाल रही है बीजेपी

पुलिस ने आरोपी उसैद पाशा को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की. इस दौरान आरोपी ने बताया कि वह उत्तर प्रदेश का रहने वाला है. साथ ही कहा कि वो बेकसूर है और वो सीबीआई के बारे में कुछ नहीं जानता है. उसके रिश्ते के मामा पुलिस में हैं. उन्होंने ही उसे मुरादाबाद से सीबीआई का अधिकारी बना कर लाए हैं. युवक ने बताया कि उसके फर्जी दस्तावेज भी किसी परिचित ने तैयार करवाए हैं.

ये भी पढ़ेंः प्रशासन ने तोड़े अवैध अतिक्रमण, प्रभावितों ने आशियाने बनाने की लगाई गुहार​​​​​​​

आरोपी के साथ नैनीताल निवासी सेवानिवृत पुलिसकर्मी मोहम्मद आसिफ भी पुलिस के हत्थे चढ़ा है. जिसके पास से आईडी कार्ड, सीबीआई के अन्य दस्तावेज भी बरामद हुए है. आरोपियों ने बताया कि वो युवाओं को सरकारी नौकरी दिलाने का लालच देकर वसूली करने की योजना बना रहे थे. साथ ही वो नैनीताल के आसपास के क्षेत्र में रेकी करने के बाद सीबीआई टीम का गठन कर छापा मारने का भी प्लान बना रहे थे.

ये भी पढ़ेंः उफनती भागीरथी और जानलेवा पत्थरों के सहारे पार हो रही 'जिंदगी', देखें पहाड़ की हकीकत​​​​​​​

वहीं, मामले पर कोतवाल अशोक कुमार सिंह का कहना है आरोपियों और बरामद सामान को जिला कोर्ट में पेश किया जाएगा. सीबीआई, आईबी समेत अन्य विभागों से संपर्क किया जाएगा. जिससे आरोपियों की जानकारी जुटाई जा सके. साथ ही कहा कि उत्तर प्रदेश और आसपास के इलाकों में आरोपियों के आपराधिक रिकॉर्ड को खंगाला जा रहा है.

Intro:Summry
नैनीताल में पुलिस ने दो फर्जी सीबीआई अधिकारियों को गिरफ्तार करा है दोनों फर्जी अधिकारी स्पेशल 26 फिल्म की तर्ज पर सेंधमारी की योजना बना रहे थे।

Intro

नैनीताल में पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दो फर्जी सीबीआई अधिकारी गिरफ्तार करें पुलिस ने इन अधिकारियों के पास से वॉकी टॉकी समेत राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के नाम का फर्जी लेटर भी पुलिस ने बरामद करा है, वहीं पुलिस अब मामले की जांच में जुट गई है।
पुलिस के हत्थे चढ़े दोनों फर्जी अधिकारियों ने बताया कि वह युवाओं को सरकारी नौकरी दिलाने समेत खोए हुए मोबाइल दिलाने का लालच दिखाकर उनसे पैसे उसूल ने का मन बना रहे थे साथ ही वह इस दौरान नैनीताल के आसपास के क्षेत्र में रेकी करके सीबीआई टीम का गठन कर छापा मारने का भी मन बना रहे थे।




Body:आपको बता दे कि पुलिस की टीम को मुखबिर की सूचना पर मल्लीताल के चाटन लॉज क्षेत्र में पहुंची जहां मुखबीर द्वारा बताए गए मकान में उन्हें एक संदिग्ध युवक मिला युवक से पूछताछ पर उसने अपना नाम उसैद पाशा बताया जो उत्तर प्रदेश के साहस पुर के डांसर का निवासी था, और अपने आप को सीबीआई में आईजी बता रहा था जिसके बाद पुलिस ने उसे उसका आईडी कार्ड मांगा आईडी कार्ड ना दिखाने पर पुलिस को युवक पर शक हुआ जिसके बाद पुलिस ने उसको पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया वहीं युवक उसैत से जब सीबीआई के बारे में पूछ रही थी इसी दौरान आरोपी युवक सकबाक गया और रोने लगा और अपने आप को बेकसूर बताने लगा कि वह सीबीआई के बारे में कुछ नहीं जानता है और उसके रिश्ते के मामा जो पुलिस में हैं वह उसे मुरादाबाद से यहां सीबीआई का अधिकारी बना कर लाए हैं।


Conclusion:युवक ने बताया कि उसके फर्जी दस्तावेज भी किसी परिचित ने तैयार करवाए हैं,,,
वहीं पुलिस ने सीबीआई में आईजी बता रहे युवक के साथ नैनीताल निवासी सेवानिवृत पुलिसकर्मी मोहम्मद आसिफ भी पुलिस के हत्थे चढ़ा है, जिसके पास से आई कार्ड, सीबीआई के अन्य दस्तावेज भी बरामद हुए है।
वहीं पूरे मामले में नैनीताल के कोतवाल अशोक कुमार सिंह का कहना है कि इन आरोपियों के पास से जो सम्मान प्राप्त हुआ है उसको और आरोपियों को नैनीताल की जिला कोर्ट में पेश किया जाएगा और मामले में छानबीन की जाएगी साथ ही पुलिस सीबीआई आईबी समेत अन्य विभागों से संपर्क करेगी ताकि इन आरोपियों के मामले में जानकारी जुटाई जा सके साथ ही उत्तर प्रदेश व आसपास के प्रदेशों में भी पुलिस इन आरोपियों के आपराधिक रिकॉर्ड को खंगालेगी।

बाईट अशोक कुमार सिंह कोतवाल नैनीताल

Last Updated : Jul 27, 2019, 11:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.