ETV Bharat / state

रामनगर: संदिग्ध परिस्थितियों में हाथी की मौत, वन विभाग में मचा हड़कंप

author img

By

Published : Oct 25, 2022, 10:01 PM IST

Updated : Oct 25, 2022, 10:40 PM IST

कालाढूंगी रेंज के बोर बीट थपलिया गांजा गांव कक्ष संख्या 4 में एक हाथी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. हाथी की मौत की खबर मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची. फिलहाल, हाथी की मौत कैसे हुई है, अभी इसका खुलासा नहीं हो सका है. हाथी के सभी अंग सुरक्षित हैं.

Etv Bharat
संदिग्ध परिस्थिति में हाथी की मौत

रामनगर: वन प्रभाग के कालाढूंगी रेंज के अंतर्गत एक हाथी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत (Elephant dies under suspicious circumstances) हो गई. हाथी की मौत की खबर मिलते ही वन महकमा में हड़कंप मच गया. आनन फानन में वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची. कालाढूंगी वन क्षेत्राधिकारी ने कहा कि पोस्टमॉर्टम के बाद ही हाथी की मौत का कारण पता लग जाएगा.

रामनगर वन प्रभाग (Ramnagar Forest Division) के कालाढूंगी रेंज में बोर बीट थपलिया गांजा गांव कक्ष संख्या 4 में एक हाथी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही कालाढूंगी वन क्षेत्राधिकारी ख्याली राम आर्य अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे. साथ ही हाथी की मौत की जानकारी उन्होंने उच्च अधिकारियों को दी. फिलहाल, हाथी की मौत कैसे हुई है, अभी इसका खुलासा नहीं हो सका है.

संदिग्ध परिस्थितियों में हाथी की मौत.
ये भी पढ़ें: साल का अंतिम सूर्य ग्रहण खत्म, हरिद्वार गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी

वन क्षेत्राधिकारी ख्याली राम आर्य ने बताया कि कॉर्बेट टाइगर रिजर्व रामनगर से पशु चिकित्सकों को बुलाया गया है. हाथी का पोस्टमॉर्टम (elephant post mortem) कराया जाएगा. जिसके बाद मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा. हाथी के सभी अंग सुरक्षित हैं.

Last Updated : Oct 25, 2022, 10:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.