ETV Bharat / state

बेटा ही निकला अपनी बूढ़ी मां का हत्यारा, तानों से परेशान होकर किया मर्डर

author img

By

Published : Dec 20, 2020, 3:17 PM IST

Updated : Dec 20, 2020, 10:56 PM IST

मृतका का छोटा बेटा राहुल बेरोजगार है. उसकी मां अक्सर उसे काम के लिए ताने मारा करती थी. इसी बात से गुस्साएं राहुल ने अपनी मां की हत्या कर दी.

Elderly woman murder
महिला की हत्या मामला.

हल्द्वानी: जौलासाल गांव में शनिवार रात को हुई बुजुर्ग महिला की हत्या का पुलिस ने 12 घंटे के अंदर खुलासा कर दिया है. बेटे ने ही गला रेतकर मां की हत्या की थी. पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है.

एसपी सिटी अमित श्रीवास्तव ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि आर्मी के रिटायर्ड राजेंद्र साही अपनी पत्नी हीरा देवी, दो बेटों व दो बेटियों के साथ जौलासाल गांव में रहते हैं. शनिवार रात को राजेंद्र सिंह अपने किसी रिश्तेदार के घर गए थे. हीरा देवी अपने बच्चों के साथ घर में अकेली थी. सुबह देर तक जब हीरा देवा नहीं उठी तो बेटियां उनके कमरे उठाने के लिए गई. लेकिन जैसे ही वे कमरे में पहुंची तो उनको होश उड़ गए, क्योंकि हीरा देवी का शरीर खून से लथपथ था और गले को धारदार हथियार से काटा गया था.

पढ़ें- पिथौरागढ़ में गुलदार का आतंक, दो दिनों में 2 लोगों को उतारा मौत के घाट

मामले की सूचना पुलिस को दी गई है. मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की. पुलिस ने शक के आधार पर हीरा देवा के बेटे को भी पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था. एसपी सिटी अमित श्रीवास्तव के मुताबिक घर के सभी सदस्य तनाव में रहते थे. एक-दूसरे की किसी से खास बातचीत नहीं होती थी. सभी अपने कमरों में अलग-अलग रहा करते थे. आरोपी छोटे बेटा राहुल बेरोजगार है, उसका परिवार के सदस्यों से किसी न किसी पर हमेशा झगड़ा होता रहता था. परिवार वाले उसको काम करने के लिए कहते थे, लेकिन राहुल काम करने के बजाए संपत्ति को लेकर अक्सर विवाद करता था. पिता और मां से अपनी संपत्ति भी मांग रहा था.

उसकी मां अक्सर काम करने को लेकर ताने मारा करती थी जिस पर वह काफी नाराज रहता था. रविवार को सुबह चार बजे राहुल ने अपनी मां को सोता देखा और मौका पाकर घर की रसोई में पड़े चाकू से मां की गला रेत कर हत्या कर दी. हत्या में शामिल हथियार और अपने खून से लथपथ कपड़ों को भी राहुल न छुपा दिया. पुलिस ने परिवार के सभी लोगों से अलग-अलग तरह से पूछताछ की. जिसमें आरोपी छोटे बेटे 28 वर्षीय राहुल ने अपना जुर्म कबूल कर लिया

Last Updated : Dec 20, 2020, 10:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.