ETV Bharat / state

दिव्यांगों के लिए अच्छी खबर, UDID कार्ड से देशभर में कहीं भी मिल सकेगा इलाज

author img

By

Published : Feb 2, 2021, 10:04 AM IST

दिव्यांग अब अपना यूडीआईडी कार्ड (विशिष्ट दिव्यांगजन प्रमाण पत्र) नजदीकी सीएससी सेंटर या जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र में आवेदन कर बनवा सकेंगे.

Social Welfare Department
दिव्यांगों को UDID कार्ड से देशभर में कहीं भी मिल सकेगा इलाज

हल्द्वानीः प्रदेश के दिव्यांगों के लिए अच्छी खबर है. समाज कल्याण विभाग अब प्रदेश के दिव्यांगों को यूडीआईडी कार्ड उपलब्ध कराने जा रहा है. जिससे कि दिव्यांग इस कार्ड के माध्यम से देश में कहीं भी अपना इलाज करवा सकेंगे. साथ ही सरकार की योजनाओं का भी लाभ ले सकेंगे. ऐसे में दिव्यांग अब अपना यूडीआईडी कार्ड (विशिष्ट दिव्यांगजन प्रमाण पत्र) नजदीकी सीएससी सेंटर या जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र में आवेदन कर बनवा सकेंगे.

समाज कल्याण विभाग उत्तराखंड के सहायक निदेशक कांति राम जोशी ने बताया कि दिव्यांगों को सरकार की विभिन्न योजनाओं को लाभ उठाने के लिए यूडीआईडी कार्ड बनवाने का काम चल रहा है. लाभार्थी इस कार्ड को बनाने के लिए नजदीकी सीएससी सेंटर में आवेदन कर सकता है या जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र में आवेदन कर कार्ड प्राप्त कर सकता है. यूडी आईडी कार्ड बनने के बाद दिव्यांगों को अपने साथ सभी दस्तावेज को रखने की जरूरत नहीं रहेगी. कार्ड में दिव्यांग का सभी विवरण उपलब्ध रहेगा. उन्होंने बताया कि कार्ड बनवाने के लिए समाज कल्याण विभाग में पंजीकृत दिव्यांग प्रमाण पत्र और आधार कार्ड होना जरूरी होगा.

पढ़ेंः खबर का असर: 992 सरकारी स्कूलों में मुकम्मल होगी पेयजल व्यवस्था, बच्चों को राहत

उन्होंने बताया कि कार्ड के माध्यम से दिव्यांग केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं का कहीं से भी लाभ उठा सकता है. यहां तक कि इलाज के दौरान वह देश में कहीं भी कार्ड के माध्यम से अपना इलाज करवा सकता है. दिव्यांग को अपने साथ अपने अन्य दस्तावेज रखने की कोई आवश्यकता नहीं रहेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.