ETV Bharat / state

राजधानी के बाद हल्द्वानी में भी डेंगू की दस्तक, स्वास्थ्य महकमे में हाई अलर्ट

author img

By

Published : Aug 6, 2019, 11:31 AM IST

हल्द्वानी में 2 मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई है. जिसके बाद से जिला प्रशासन और स्वास्थ्य महकमा अलर्ट मोड पर है.

राजधानी के बाद हल्द्वानी में भी डेंगू की दस्तक.

हल्द्वानी: राजधानी देहरादून के बाद हल्द्वानी में भी डेंगू ने दस्तक दे दी है. हल्द्वानी स्थित सुशीला तिवारी अस्पताल में 2 मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई है. जिसके बाद से जिला प्रशासन और स्वास्थ्य महकमा अलर्ट पर है. हालांकि दोनों मरीजों के स्वास्थ्य में सुधार आ रहा है.

बता दें कि स्वास्थ्य महकमा अभी दिमागी बुखार के नियंत्रण से निपटा नहीं था कि डेंगू ने दस्तक दे दी है. कुमाऊं मंडल में दो लोगों में डेंगू की पुष्टि के बाद स्वास्थ्य महकमा और जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट हो गया है. वहीं सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती डेंगू के मरीजों में एक मरीज हल्द्वानी और दूसरा रानीखेत का रहने वाला है. फिलहाल दोनों मरीजों के स्वास्थ्य में सुधार है. डेंगू की दस्तक को ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने सरकारी अस्पतालों में डेंगू वार्ड बनाने के निर्देश दिए हैं.

जानकारी देते जिलाधिकारी, सविन बंसल.

ये भी पढ़े: अनुच्छेद-370 पर भारी पड़ा '56 इंच' का सीना, पूरा हुआ मोदी का 'मिशन कश्मीर'

जिलाधिकारी सविन बंसल ने बताया कि सभी नगर निकायों को सफाई व्यवस्था रखने के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही अस्पतालों को 24 घंटे अलर्ट पर रहने को कहा गया है. उन्होंने बताया कि हल्द्वानी के बेस और सुशीला तिवारी अस्पताल में अलग से डेंगू वार्ड बनाए गए हैं और लोगों को डेंगू के प्रति जागरूक भी किया जा रहा है.

Intro:sammry- डेंगू की दस्तक जिला प्रशासन और स्वास्थ्य महकमा अलर्ट,( विजुअल बाइट मेल से उठाएं)

एंकर- देहरादून के बाद और कुमाऊं को सबसे बड़े शहर हल्द्वानी में भी डेंगू ने अपनी दस्तक दे दी है। हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में 2 लोगों की डेंगू की पुष्टि हुई है जिसके बाद जिला प्रशासन और स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मचा हुआ है। हालांकि दोनों मरीजों के स्वास्थ्य में सुधार आ रहा है। 2 मरीजों में डेंगू के लक्षण के बाद स्वास्थ्य महकमा और जिला प्रशासन अब अलर्ट पर है।


Body:स्वास्थ्य महकमा अभी दिमागी बुखार के नियंत्रण से निपटा भी नहीं था कि अब डेंगू ने दस्तक दे दिया है। कुमाऊं मंडल में दो लोगों को डेंगू की पुष्टि के बाद स्वास्थ्य महकमा और जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट पर हैं। सुशीला तिवारी अस्पताल में डेंगू के मरीज भर्ती हैं जिसमे एक मरीज हल्द्वानी और दूसरा रानीखेत का है फिलहाल दोनों मरीजों के स्वास्थ्य में सुधार है। डेंगू की दस्तक के बाद स्वास्थ्य विभाग सरकारी अस्पतालों में अलग से डेंगू वार्ड बनाने के निर्देश दिए हैं।


Conclusion:जिलाधिकारी शविन बंसल का कहना है कि सभी नगर निकायों को फागिंगऔर छिड़काव साफ सफाई व्यवस्था रखने के निर्देश दे दिए गए हैं साथ ही अस्पतालों को भी 24 घंटे अलर्ट रहने को भी कहा गया है। हल्द्वानी के बेस और सुशीला तिवारी अस्पताल में डेंगू के लिए अलग से वार्ड बनाए गए हैं और लोगों को डेंगू के प्रति जागरूक भी किया जा रहा है।

बाइट -सविन बंसल जिलाधिकारी नैनीताल
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.